May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

भवनाथपुर बहुत जल्द ही इकोनॉमिक और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में शामिल होगा-सांसद विष्णु दयाल राम

Advertisement

भवनाथपुर बहुत जल्द ही इकोनॉमिक और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में शामिल होगा-सांसद विष्णु दयाल राम

झारखंड न्यूज़ 24 भवनाथपुर
शिवकुमार की रिपोर्ट

Advertisement

भवनाथपुर आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पलामू लोकसभा के सांसद श्री विष्णु दयाल राम जी का एकदिवसीय दौरा कार्यक्रम भवनाथपुर में सम्पन्न हुआ, सबसे पहले कार्यक्रम के तहत सांसद मंडल अध्यक्ष भवनाथपुर सोना किशोर यादव के बनखेता निवास स्थान पर बड़ी संख्या में उपस्थित अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलन और संवाद किया इसके बाद सांसद अरसली उत्तरी पंचायत के भाजपा कार्यकर्ता और बुद्धिजीवियों के साथ मिलकर उनका हालचाल जाना तथा उनकी समस्याएं सुनी इसके बाद भवनाथपुर उच्च विद्यालय के प्रशाल में प्रखंड के सभी पंचायतों से आये कार्यकर्ताओं से बैठक के माध्यम से सीधा संवाद किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव और संचालन जिला उपाध्यक्ष भाजपा उमेन्द्र कु यादव ने किया अपने सम्बोधन में श्री विष्णु दयाल राम ने कहा कि भवनाथपुर बहुत जल्द ही इकोनॉमिक और इंडिस्ट्ररियल कोरिडोर (अमृतसर कलकत्ता अद्योगिक कोरिडोर )में शामिल हो जायेगा जिससे भवनाथपुर वासियों के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं।
विभिन्न कार्यकर्त्ता ने बनसानी पंचायत के उच्च विद्यालय की 272एकड़ भूमि पर मेडिकल कॉलेज या क़ृषि महाविद्याल या अन्य शिक्षण संस्थान लगाने की मांग की जिसपर सांसद महोदय ने सकारात्मक पहल करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मंसूख मण्डविया से मिलकर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की सकारात्मक पहल की सराहना की, सांसद ने श्री नगर पुल, एन एच 75 को फोर लेन और जिले के सभी तीनों राष्ट्रीय मार्गो गढ़वा बाईपास और सोन पाइप लाईन से खेतो और गढ़वा वासियों को मिलने वाली पानी की चर्चा की।
कार्यक्रम में जिला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि इंद्र देव यादव, मनोज सिंह, संजय यादव, भानू गुप्ता, सरिता विश्वकर्मा, प्यारे मोहमद अंसारी, कमरुदिन अंसारी, भरीगुन ठाकुर, विनय प्रसाद, सूर्यदेव राउत, रंजीत प्रसाद, निरंजन पाठक, शैलेश चौबे, प्रदीप चौबे, चन्द्रिका यादव, मनोज यादव, पुष्परंजन, मनु उपाध्याय, सुनील यादव, मनोहर विश्वकर्मा, दिनेश राउत, आर के राम, रामापति बैठा, उदय ठाकुर, सुनील राम, मुन्ना भूया अरुण गुप्ता अमर राम, कमलेश यादव मोतीलाल पासवान ब्रजेश चौबे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे इसके बाद सांसद संजय यादव जी के आवास पर चाय पर चर्चा की और अपने आदिवासी मोर्चा के नेता दीना नाथ सिंह खरवार के आवास पर बड़ी संख्या में आदिवासियों के साथ संवाद कर फिर वापस लौट गए।

Related posts

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गई है भाजापा : अम्बा प्रसाद

jharkhandnews24

महिला सशक्तिकरण की मिसाल हैं रीमा मिश्रा

jharkhandnews24

पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के हजारीबाग महिला मोर्चा का जिला सचिव बनाई गई दिव्या दास

hansraj

हजारीबाग नगर निगम के अधीन मौजा- हजारीबाग, थाना संख्या-140 का नामान्तरण, लगान रसीद निर्गत एवं एलपीसी निर्गत करने के संबंध में उपायुक्त ने दिया ऐतिहासिक फैसला

jharkhandnews24

सदर विधायक ने कुम्हारटोली वासियों को दिया सौगात

hansraj

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने प्रखंड क्षेत्र में किया हनुमत शक्ति जागरण. कांग्रेस के अमर्यादित ब्यान का किया विरोध

hansraj

Leave a Comment