May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

खेल शारीरिक और मानसिक विकास के साथ रोजगार पाने का भी अवसर प्रदान करती है:ऐनुल अंसारी

Advertisement

खेल शारीरिक और मानसिक विकास के साथ रोजगार पाने का भी अवसर प्रदान करती है:ऐनुल अंसारी

जीवन में जितना ज्यादा पढ़ाई का महत्व है उतना खेलों का भी महत्व है: अभिनव कुमार

Advertisement

झारखंड न्यूज़ 24
लोहरदगा ब्यूरो रिपोर्ट

कुडू/प्रखंड छेत्र के सुंदरू बिश्रामगढ़ मदरसा मैदान में चल रहे चार दिवसीय स्वर्गीय शहादत अंसारी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रोके फुटबॉल क्लब रांची बनाम फुटबॉल क्लब आया बगान वेलटोली के बीच खेला गया जिसमें खिताब पर रोके रांची की टीम का कब्जा रहा वही द्वितीय स्थान पर, आया बागान वेलटोली, तृतीय स्थान पर उर्दू मिडिल स्कूल सुंदरू, और चौथे स्थान पर बहेरा टोली की टीम रही, इस टूर्नामेंट के फाईनल समापन समरोह में अतिथि के रूप में शामिल हुए समाजसेवी रवि कुमार, अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह उप प्रमुख ऐनुल अंसारी, थाना प्रभारी अभिनव कुमार, पंचायत समिति सदस्य अब्दुल मनान अंसारी, मुखिया छोटी रानी उराव, अतिथियों का मैदान पहुंचने पर आयोजन समिति के द्वारा पगड़ी बांधकर माला पहनाकर एवं बुक्के देकर गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया गया तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मुकाबला प्रारंभ किया गया मुकाबला में विजय हुए सभी विजेता टीमों को अतिथियों के द्वारा नगद पुरूस्कार एवं खस्सी देकर सम्मानित किया गया वही मौके पर, अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को भी फुटबॉल खेलने के प्रति आकर्षित करना चाहिए जिससे वह कंप्यूटर इंटरनेट के खेलों की दुनिया से बाहर निकलकर फुटबॉल जैसे खेलों को खेलें और अपने शरीर को स्वस्थ रखें इस खेल को खेलने से बच्चों में टीम भावना भी आती है जिससे वह अपने जीवन भर टीम के महत्व को समझ कर एक साथ मिलजुल कर कोई कार्य करके सफलता प्राप्त कर सकते है, उप प्रमुख सह जेएमएम नेता ऐनुल अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के साथ रोजगार पाने का भी अवसर प्रदान करती फुटबॉल खेल देश ही नहीं आज विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है हमें फुटबॉल खेल को प्रोत्साहन देना चाहिए और अपने बच्चों को इस और जागरूक करना चाहिए आज के तारीख में हम सभी के लिए खेल बहुत ही जरूरी है खेल से बच्चों का मानसिक विकास भी होता है। वही थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने कहा कि खेल में एकता और एकजुटता दोनों ही दिखाई देता है सभी खिलाड़ी आपस में प्रेम भाव के साथ खेलते हुए कितना अच्छा लगते हैं। खेल से आपसी भाईचारे का संदेश भी मिलता है कहा कि छेत्र में भी भाईचारा बनाकर कर सभी लोग आपस में स्नेह और प्यार से मिलजुलकर रहे अफवाहों पर ध्यान नहीं दे। वहीं रवि कुमार ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया कहा कि खिलाड़ी चाहे तो खेल के छेत्र में अपना कैरियर बना सकते है विजेता उप विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है। जो टीमें इस टूर्नामेंट में जगह नहीं बना पाए उस टीम को हतास होने की जरूरत नहीं है आने वाला साल में फिर से मौका दिया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से रवि कुमार, कुडू उप प्रमुख सह जेएमएम नेता ऐनुल अंसारी, अब्दुल मनान अंसारी, मुखिया छोटी रानी उरांव AIMIM जिला अध्यक्ष तौफीक आलम, आजसू प्रखंड अध्यक्ष कलीम खान राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद समद अंसारी AIMIM एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष सैनुल अंसारी, जेएमएम के संजू तुरी वारिस अंसारी कांग्रेस के इकबाल खान, समसुल अंसारी, असलम खान माजिद अंसारी, आयोजन समिति के सचिव रमीज खान, कोषाध्यक्ष नेयामत अंसारी पूर्व मुखिया सुशील उरांव, विजय उरांव, सफ्रोज आलम, मौलाना परवेज, मंजर इमाम ,मंजीत उरांव, तौजिर अंसारी आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related posts

गुरु अर्जन देव जी का पुरा जीवन मानव सेवा को रहा समर्पित: राजीव जायसवाल

hansraj

सेवई दक्षिणी मुखिया किरण कुमारी ने नवनिर्वाचित जिप अध्यक्ष का किया स्वागत

hansraj

चौरसिया कल्याण समिति की नाग पंचमी पूजन सह सावन परिवार मिलन समारोह सम्पन्न

jharkhandnews24

हज़ारीबाग जिला में हुआ राष्ट्रीय जिला ओबीसी सम्मेलन

jharkhandnews24

ऑटो पलटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल ड्राइवर फरार

hansraj

सांप के डंसने से दो लोगों की स्थिति गंभीर. रेफर

hansraj

Leave a Comment