May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोतीलक्ष्मी के शिक्षकों की घोर मनमानी

Advertisement

उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोतीलक्ष्मी के शिक्षकों की घोर मनमानी

सीआरपी नवीन कुमार झा द्वारा शिक्षकों की गलती को छुपाने का प्रयास

Advertisement

संवाददाता – तारिक अनवर मंडरो साहेबगंज झारखंड

मंडरो प्रखंड अंतर्गत खेरवा पंचायत में स्तिथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोतीलक्ष्मी के सरकारी स्कूल में टीचरों द्वारा घोर लापरवाही की जा रही है। बताते चले की बृहस्पतिवार को लगभग 1:40 pm के पहले ही स्कूल में न तो एक भी शिक्षक मोजूद थे, और न ही कोई बच्चे।वही ग्रामीणों से पूछे जाने पर कहा की प्रतिदिन लगभग इसी तरह की छुट्टी देकर शिक्षक चले जाते हैं।जिसके कारण बच्चे का भविष्य बर्बाद हो रहा है। बताते चले की मंडरो प्रखंड के सरकारी स्कूल का हाल काफी बदतर है लेकिन अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी अंजान बने हुए है। अब देखना है की इस समस्या को भी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी इसी तरह हजम कर लेते है या कुछ करवाई भी होती है।क्योंकि मंडरो प्रखंड के शिक्षा विभाग के अधिकारियों में इस तरह के कई मामले को हजम करने का काफी अनुभव रहा है। जबकि सीआरपी नवीन कुमार झा का कहना है एक शिक्षक रमेश कुमार राणा साहेबगंज बैठक में गए थे। जबकि दूसरा शिक्षक सुमित किस्कू दो दिन की छुट्टी में थे। लेकिन वही शिक्षक सुमित किस्कू से मोबाइल के माध्यम से संपर्क करने पर स्वयं शिक्षक सुमित किस्कू ने कहा की मैं अभी 1.30 Pm से कुछ पहले स्कूल बंद करके काम से मिर्जाचौकी आया हूं। यहां साफ प्रतीत होता है की कही न कही सीआरपी नवीन कुमार झा दोनो शिक्षकों रमेश कुमार राणा ओर सुमित किस्कू को बचाने का प्रयास कर रहे है। तो अब देखना है जिला के उच्च अधिकारी या शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा दोनो शिक्षकों पर या सीआरपी पर किया करवाई करते हैं या नहीं। वही इस मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा की यह मामला हमारे संज्ञान में आया है, इस पर उचित करवाई की जाएगी।

Related posts

14 जून को जिला परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष का होगा चुनाव तैयारी हुई पूरी

hansraj

संविधान को रौंदकर सत्ता हथियाने की दास्तान है आपातकाल : भाजपा

jharkhandnews24

अरुण साहू ने तूफान क्लब कंडदाग के खिलाड़ियों को भेंट की जर्सी, उज्ज्वल भविष्य का किया कामना

hansraj

गुलाबी नगरी जयपुर में स्थित गोविंद देव जी मंदिर का चंद्रप्रकाश जैन ने किया दर्शन

jharkhandnews24

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर सिमडेगा के बीएलओ एवं सुपरवाइजर पर कार्रवाई का निर्देश

jharkhandnews24

डीडीसी प्रेरणा दीक्षित ने सूर्यकुण्ड का निरीक्षण किया. सुंदरीकरण के लिए 5-10 करोड़ो रुपये किये जायेंगे खर्च

jharkhandnews24

Leave a Comment