May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

ओबीसी को 27 परसेंट और स्थानीय को 1932 का खतियान दोनों ही झारखंड की जनता के लिए एक तोहफा : सुरजीत नागवाला

Advertisement

ओबीसी को 27 परसेंट और स्थानीय को 1932 का खतियान दोनों ही झारखंड की जनता के लिए एक तोहफा : सुरजीत नागवाला

हेमंत सरकार के लिए 27% आरक्षण और खटियानी 1932 झांकी है अभी कई कार्य बाकी है : दीपक गुप्ता

Advertisement

संवाददाता : हजारीबाग
धनंजय कुमार

हजारीबाग कांग्रेस कार्यलय में कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के लोगों ने आरक्षण बढ़ोतरी को लेकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इसको लेकर ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरजीत नागवाला ने कहा की झारखण्ड सरकार द्वारा कैबिनेट में पारित पिछड़ा वर्ग के लिए 27 परसेंट कि जो मांग बहुत लंबे समय से झारखंड की जनता कर रही थी उसे सरकार ने पूरा कर लाभ पहुंचाने की शुरुवात की है। जहां एक और पिछली भाजपा के सरकार ने ओबीसी के आरक्षण को 27 परसेंट से काटकर 14 परसेंट कर दिया था, उसे इस हेमंत सरकार ने पूरा करके यह बताने का काम किया की यह सरकार जनता के लिए ही है। साथ ही साथ 1932 का जो चिरपरिचित मामला था उसे भी इस सरकार ने एक तोहफा के रूप में आदिवासियों और मूल वासियों को देने का काम किया है। आज पूरे हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट के सभी लोगों को बधाई। हम सभी ओबीसी के साथी लंबे समय से आंदोलनरत थे। इस अवसर पे कांग्रेस ऑफिस में सुरजीत नागवाला ने सभी को मिठाई खिलाई और साधुवाद दिया। इस अवसर पर पूर्व ओबीसी जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि आज की जीत यहां के आम झारखंडयों की जीत है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय गुप्ता ने कहा कि झारखंड की जनता बहुत ही लंबे समय से एवं सरकार से यह उम्मीद लगाए बैठी थी जिसे आज पूरा किया गया है। इस अवसर पे जिला कांग्रेस कमेटी के लोगो ने भी खुशी का इजहार किया। जिला सचिव दीपक गुप्ता के कहा की 1932 खतियानी लागू करके मूल अधिकार देने के साथ ओबीसी आरक्षण 14% से 27% बढ़ोतरी तो सरकार की ये झांकी है,जनहित के लिए कई कार्य करना अभी बाकी हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार सभी वादें पूरा कर रही है इसके लिए इस सरकार को आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। मौके पर कांग्रेस प्रदेश ओबीसी उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश कुमार, जिला सेवा दल जिला अध्यक्ष बबलू कुशवाहा, प्रदेश कांग्रेस नेता संजय गुप्ता, जिला सचिव दीपक गुप्ता, अजय गुप्ता, अनवर हुसैन, युवा जिला अध्यक्ष प्रकाश यादव, रवींद्र कुमार, तस्लीम अंसारी, बरही अध्यक्ष सुनील साव, केडी सिंह, नरेश सिंह, मनिषा टोप्पो, असगरी अंजूम, जिला सचिव संतोष गुप्ता, मोहमद जाबिर,असगर अली, मुकेश कुमार, यमुना यादव, शशि मोहन, नरेश सिंह, मनोहर यादव, प्रयाग कुमार, गालिब अहमद, धनजय कुमार सिंह, सरजू यादव,रविन्द्र सिंह, जावेद मालिक,अनवर हुसैन, शिवनंदन साहू, रब्बानी जी, बाबर, अंसारी, कैलाशपति देव सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

नाबालिक से गैंगरेप के आरोपी गुमला जेल में बंद युवक ने डिप्रेशन में नुकीली तार से काटी हाथ की नसे, सदर अस्पताल में भर्ती

jharkhandnews24

शराब कारोबारी योगेन्द्र तिवारी को ED कोर्ट ने बेल देने से किया इनकार

jharkhandnews24

बड़कागांव प्रखंड में आजसू के रौशनलाल चौधरी ने कई जगहों पर माता का दर्शन किया

hansraj

hansraj

हिंडालको के समक्ष अनलोडिंग मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन

hansraj

सैकड़ों लोगों ने थामा आजसू का हाथ

hansraj

Leave a Comment