उमरा हज व जियारत ए मक्का मदीना के लिए 30 यात्री जामताड़ा से हुए रवाना
एम – रहमानी जामताड़ा
जामताड़ा : कोरोना माहामारी व लॉक डाउन के बाद 30 हाजियों का पहला जत्था जामताड़ा स्टेशन से सोमवार को कोलकाता एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए बताते चलें सरकारी गाइडलाइन जारी न होने के कारण पिछले 2 वर्षों से लोग उमरा हज व जियारत ए मक्का मदीना के लिए इंतजार मे थे आज हाजियों के इंतजार की घड़ी समाप्त हुई इस मौके पर हाजियों के परिजनों समेत सैंकड़ों की संख्या में लोग स्टेशन रवाना करने पहुंचे थे मौके पर हज पर जाने वाले यात्रियों द्वारा मुल्क के अमन व अमान और भाईचारा के लिए दुआ की गई इस मौके पर हज के सफर में जाने वाले गुलाम मुर्तजा ने कहा अल्लाह की इबादत के लिए यह सफर हो रहा है हज अल्लाह पाक के तरफ से ऐसा नियामत है जिसके करने से इंसान के पाप गुनाह धूल जाते हैं अल्लाह की रजा व खुशनूदी हासिल होता है हज करने से इंसान पार्क और पवित्र हो जाता है वही असरद्दीन अंसारी मौलाना रजाउद्दीन अंसारी अब्दुल जब्बार अंसारी सलीम अंसारी मौलाना शफीक कासमी मौलाना नदी मौलाना बरकतउल्ला आदि काफी संख्या में जाने वाले जायरीन मौजूद देखे गए !