दुर्गा सोरेन सेना रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक संपन्न
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
रामगढ़- दुर्गा सोरेन सेना रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक मंगलवार को नवा टोला में जिला अध्यक्ष हसीबुल अंसारी एवं प्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में संपन्न हुई । इस बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा सोरेन सेना के केंद्रीय पर्यवेक्षक बिरसा हांसदा एवं केंद्रीय कोषाध्यक्ष शहंशाह खान, जिला उपाध्यक्ष इमरान अंसारी ,संतोष कुमार उपस्थित हुए। जबकि बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक बिरसा हंसदा को ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से बारी बारी से अवगत कराया । और इस रावता गांव के लिए एक पूल का निर्माण हो रहा है स्कूल को बनाने के लिए ठेकेदार से जमीन दलाल पैसे के मांग करते हैं । जिसके चलते इस गांव के लोगों का रास्ता नहीं बन पा रहा है। स्कूल जाने के लिए 5 से 6 किलोमीटर तक घूम कर जाना पड़ता है । जबकि इन सभी समस्याओं को समाधान करने हेतु केंद्रीय पर्यवेक्षक ने उपायुक्त महोदय एवं जिला पुलिस अधीक्षक से बात करके ग्रामीणों के लिए समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया ।
वही बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित होने वालों में अर्जुन ठाकुर ,प्रकाश ठाकुर ,दिलदार खान, दाढ़ी सविता झा, इमरान अंसारी, महेंद्र चौरसिया, सोनू चौहान ,मोहम्मद रफी अंसारी माधुरी ,विनोद दूरी ,सुमन देवी ,गोपी ठाकुर, गोलू ठाकुर, मुकेश ठाकुर कृष्णा ठाकुर ,लखन ठाकुर ,बिना देवी ,उर्मिला देवी, अंजू देवी, सुनीता देवी ,शीला देवी ,शंभू मुंडा, शहंशाह खान ,सविता झा ,उर्मिला देवी , सत्या देवी ,अंजू देवी ,रिशु हांडी ,शिवानी कुमारी ,हरिदास राम समेत कई गणमान्य लोग मौकें पर मौजूद थे ।