May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

टाटा स्टील के द्वारा स्थापित होने वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का जनप्रतिनिधि सह ग्रामीण कर रहे विरोध

Advertisement

टाटा स्टील के द्वारा स्थापित होने वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का जनप्रतिनिधि सह ग्रामीण कर रहे विरोध

पोटका/पूर्वी सिंहभूम/झारखण्ड

Advertisement

सुरेश कुमार महापात्रा की रिपोर्ट

टाटा स्टील द्वारा कचरा का निष्पादन करने के लिए जानमडीह पंचायत के बेगुनाडीह में 28.68 एकड़ जमीन पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थापित करने जा रही है। इस प्लांट में रोजाना 400 टन कचरा का निष्पादन किया जाएगा। गाड़ी की सहायता से कचरा यहां लाकर रीसाइकलिंग किया जाएगा, और उक्त निष्पादित कचरे को गड्ढों में भरने एवं सड़क निर्माण के लिए उपयोग किया जाएगा। कचरा निष्पादन प्लांट लगने के पूर्व ही ग्रामीण इसका जोरदार विरोध कर रहे हैं ।कई जनप्रतिनिधियों ने भी इसकी शिकायत उपायुक्त महोदय को किए हैं। पूर्व विधायक मेनका सरदार ने इसकी लिखित शिकायत उपायुक्त महोदय जमशेदपुर को कर चुकी हैं। जिला परिषद सूरज मंडल ने कहा जिस जगह कंपनी कचरा निष्पादन प्लांट लगा रही है वो कृषि योग्य भूमि है। आस पास के क्षेत्र के लोगों का मुख्य आजीविका कृषि ही है। इस प्लांट के लगने से आसपास का कृषि योग्य भूमि खराब होगा । जिला परिषद सविता सरदार ने कहा ग्रामीणों को भ्रमित कर यहाँ प्लांट स्थापित किया जा रहा है ये गलत है। हमलोग इसका विरोध करते हैं। पोडाडिहा मुखिया दुखनी मय सरदार ने कहा शहर के सारे गंदगीयों को कृषि योग्य भूमि में फेका जाना बहुत ही गलत है । ग्रामीण भोले भाले लोगों के साथ यह खिलवाड़ किया जा रहा है। देवी कुमारी भूमिज हल्दीपोखर पूर्वी मुखिया ने कहा जिस क्षेत्र में कंपनी इतना कचरा निष्पादन प्लांट लगाना चाहती है वह ग्रामीण क्षेत्रों से घिरा हुआ है ,आम जीवन इससे प्रभावित होगी । कुछ जमीन दाताओं से बातचीत में पता चला कि कंपनी को जमीन बेचने का मुख्य उद्देश्य यहां रोजगार मिलेगा और हमारे क्षेत्र में एक टाटा कंपनी का फैक्ट्री बैठेगा, पर आज हमें बहुत पछतावा हो रही है, हमारे साथ इस तरह से ठगी किया जाएगा हमने सोचा भी नहीं था। इस कचरे प्लांट का चौतरफा विरोध देखने को मिल रहा है। 25 सितंबर को जानमडीह पंचायत भवन में जनसुनवाई की तिथि भी रखी गई है।

Related posts

आधुनिकता की युग में पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं लोग :सुधीर मंगलेश

hansraj

लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म नही होने देगी कांग्रेस,कार्यकारी अध्यक्ष हाजी सकील अहमद

hansraj

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया डोर टू डोर कैंपेन

jharkhandnews24

राज्य विकास परिषद के सदस्य बने सदर विधायक मनीष जायसवाल

hansraj

आईआईसीएम के शिव कुमार सिन्हा का रिम्स में हुआ निधन, अजय राय एवं आईआईसीएम कर्मियों ने जताया शोक

hansraj

राहुल गांधी का 53 वें जन्मदिवस कांग्रेस कार्यालय बरही में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

hansraj

Leave a Comment