May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

विद्यार्थीयों के जाती प्रमाण पत्र बनने में तेजी लाएं : बीडीओ

Advertisement

विद्यार्थीयों के जाती प्रमाण पत्र बनने में तेजी लाएं : बीडीओ

शिक्षको के बीच मासिक गोष्टि का हुवा आयोजन, कई बिंदुओं पर हुवा चर्चा*

Advertisement

रिपोर्ट राजकुमार राणा चौपारण

चौपारण –

प्रखण्ड संसाधन केंद्र चौपारण व मध्य विद्यालय चौपारण में चौपारण भाग एक एवम दो के शिक्षको के बीच मासिक गोष्टि का आयोजन किया गया। भाग एक बीईईओ उमाकांत यादव, भाग दो बीईईओ राकेश कुमार ने बैठक की अगुवाई किया। बैठक में मुख्यरूप से चौपारण बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा उपस्थित रहे। बैठक में कई बिंदुओं पर अहम चर्चा हुवा जिसमे एसडीएमआईएस, शिक्षको व बच्चो का ऑनलाइन हाजरी बनाने, एमडीएम संचालन के साथ सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चो का जाती प्रमाण पत्र बनाने पर जोर दिया गया। शिक्षको को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र बनाने में शिक्षकगण तेजी लाएं। बीडीओ ने कहा कि जाती प्रमाण पत्र का फॉर्म भरकर आप बीआरसी कार्यालय व अंचल कार्यालय में जमा करें। एक शिक्षक के सवाल का जवाब देते हुए बीडीओ ने कहा कि खतियान नही रहने के स्थित में मुखिया के उपस्थिति में आम सभा कर सबधित बच्चे का जाती प्रमाण पत्र बनाने का प्रक्रिया पूर्ण किया जाएगा। मौके पर शिक्षक सुरेश सिंह, उमेश सिंह, डॉ प्रदीप साहू, कमलेश कुमार कमल, बसन्त दास, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, सुबोध सिंह, संजय सिन्हा, शैलेन्द्र सिंह, रविन्द्र कुमार, बद्दी उजमा, शशिकान्त शर्मा, अमीत कुमार, उमेश सिंह, सुकुल गंझू, कैलाश साव, सीताराम यादव, प्रदीप सिंह, राजू ठाकुर, सबिता कुमारी, सरोज कुमारी, कौशल्या देवी, मो दिलावर अंसारी, भागीरथ रविदास, मुकेश कुमार, मृत्युजंय सिंह, प्रमोद सिंह, अनिल सिंह, संजय सिन्हा, ओमकार नाथ सिंह, रामखेलावन रविदास, संगीता कुमारी, मुन्नी यादव, सरिता शर्मा, दीपक कुमार, हरेन्द्र विश्वकर्मा, रंजीत यादव, अर्जुन ठाकुर, खुर्शीद अंसारी, श्रीकांत शेखर, आलोक प्रियदर्शी, शैलेश वर्मा, कुलदीप यादव, सहित कई लोग मौजूद थे ।

Related posts

हीरापुर में 7 लाख की नकली अंग्रेजी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

jharkhandnews24

दारू प्रखण्ड से गीता देवी बनी “जिला पार्षद” स्मिता सिन्हा को हराया|

hansraj

नव दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

hansraj

अक्षयपात्रा रसोईघर – हज़ारीबाग के विकास की उपलब्धि

jharkhandnews24

प्राणों की आहुति देने वाले जांबाज पुलिसकर्मियों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

jharkhandnews24

खनन विभाग ने अवैध क्रशर संचालकों पर की कार्रवाई

jharkhandnews24

Leave a Comment