May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

एक पालतू कुत्ते सिम्बा ने एटीम से रुपये लूटने से बचाया

Advertisement

एक पालतू कुत्ते सिम्बा ने एटीम से रुपये लूटने से बचाया

फोटो : लुटेरों द्वारा तोड़ा एटीम मशीन

Advertisement

रिपोर्ट_ राजकुमार राणा चौपारण

चौपारण बाजार में पालतू कुत्ते ने शोर मचाकर एटीम में हो रही चोरी को रोक दिया। शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने चौपारण बाजार में एक्सिस बैंक के एटीम को काट कर रुपये निकालने का प्रयास किया। अपराधियों ने एटीम मशीन को क्षतिग्रस्त करने के लिए पूरा व्यवस्था लेकर पहुंचे हुए थे। जिसमें ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, एलपीजी गैस सिलेंडर, कटर, सहित अन्य उपकरण शामिल थे। अपराधियों द्वारा इन सभी उपकरणों की मदद से मशीन के ऊपरी कवर को तोड़ दिया गया। अगली परत काटते ही रुपये अपराधियों के हाथ लग जाते। इसी बीच जिस घर के बाहर एटीम लगाया गया था उसी घर में एक पालतू कुत्ते ने जोर-जोर से भौंकना शुरू कर दिया। कुत्ते की आवाज सुनकर घर के लोग जाग गए। लोगों की आहट सुनकर चोर एटीम मशीन तोड़ना छोड़कर लुटेरों द्वारा लाया गया सामान वहीं पर छोड़ गए नौ दो ग्यारह हो गए, रविवार की सुबह आसपास के लोग जब टहलने के लिए निकले तो एटीम से चोरी एवं क्षतिग्रस्त करने की जानकारी मिली। बताया जाता है कि सुबोध वर्णवाल के घर मे एक्सिस बैंक का एटीम लगाया गया हैं । जिससे चौपारण सहित जीटी रोड से गुजरने वाले सैकड़ों लोग इस एटीम का उपयोग करते हैं। इसे देर- रात नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। घर के लोगो का कहना हैं कि कुत्ते के शोर मचाने पर वह रात को कमरे से बाहर आए। इधर-उधर जांच की। इसके बाद से ही वह लोग पूरी रात जागते रहें । परिवार के लोगों ने अपने कुत्ते का नाम सिम्बा रखा है। वह पिछले डेढ़ वर्ष से इसे पाल रहे हैं। सुबह कुत्ते के शोर मचाने की कारण का पता चला। एटीम में चोरी का प्रयास किया गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद बरही डीएसपी नाजिर अख्तर, चौपारण थाना प्रभारी ईश्वर नंद शम्भू पुलिस की टीम जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंची। मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। चौपारण में इससे पहले भी दो बार एटीम से पैसे की चोरी हो चुकी है। एसबीआई सिंघरावां में पहले वर्ष 2011 फिर वर्ष 2022 में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पहली बार में 16 लाख और एक बार बिस लाख रुपये की चोरी की गई। एक बार फिर लुटेरों द्वारा चोरी करने का प्रयास दुहराने का कोशिश किया जा रहा था।

Related posts

सांडी के अभिनव कुमार चौधरी को मिला जेपीएससी में 132वां रैंक, हर्ष का माहौल

hansraj

श्री राणी सती मंदिर का कार्य तेजी लाने हेतु शिव प्रसाद राजगढ़िया की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई,

jharkhandnews24

हजारीबाग विधायक ने पबरा पंचायत का किया दौरा, मायापुर मंदिर और दो जर्जर पुलों का किया निरीक्षण

jharkhandnews24

पेयजल स्वच्छता एवम् जल जीवन मिशन की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

jharkhandnews24

उमरा हज व जियारत ए मक्का मदीना के लिए 30 यात्री जामताड़ा से हुए रवाना

hansraj

हजारीबाग ओलंपिक संघ के द्वारा वार्षिक बोर्ड बैठक सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

Leave a Comment