May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

हजारीबाग ओलंपिक संघ के द्वारा वार्षिक बोर्ड बैठक सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Advertisement

हजारीबाग ओलंपिक संघ के द्वारा वार्षिक बोर्ड बैठक सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

हर एक खेल संघ को ओलंपिक खेल संघ के नेतृत्व में करना होगा अपना कार्य अन्यथा नहीं मिलेगा राज्य सरकार से उन्हें मान्यता : डॉ मधुकांत पाठक

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय पर होगा जल्द खेल महोत्सव : हर्ष अजमेरा

संवाददाता : हजारीबाग

शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति भी अपनी काफी रुचि रख रहे हैं। जिसको लेकर हजारीबाग शहर के विभिन्न खेल संघ के लोग बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को हजारीबाग ओलंपिक संघ के द्वारा वार्षिक बोर्ड बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता हजारीबाग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉक्टर मधुकांत पाठक, झारखंड एथलेटिक संघ के महासचिव सीडी सिंह एवं चतरा ओलंपिक संघ के सचिव राकेश सिंह शामिल हुए। सभी अतिथियों को हजारीबाग ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों के द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में हजारीबाग खेल संघ से जुडे उनके प्रतिनिधि एवं सचिव शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सभी के परिचय के साथ हुआ जिसके बाद हजारीबाग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा को आए अतिथियों के द्वारा शॉल एवं फूलों का गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया गया। जिसके बाद खेल संघ से जुड़े सभी लोगों ने अपना अपना वक्तव्य रखा। जिसके बाद हजारीबाग ओलंपिक संघ को विस्तार करने को लेकर विचार विमर्श किया गया बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना तथा उन्हें हर खेल के उपकरण उपलब्ध कराना तथा जो बच्चे राज्य, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय खेल में जो बच्चे जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं उन्हें सुविधा मुहैया कराकर उन्हें खेल की ओर अग्रसर करना जैसे विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर डॉ मधुकांत पाठक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हजारीबाग की पावन धरती आकर काफी खुश हूं पहली बार यहां पर आना हुआ है आप लोगों का स्नेह प्यार देख कर मन प्रसन्न हो गया है। जिस तरह इस जिले के बच्चे खेल की ओर अग्रेषित हो रहे हैं मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि यह सदैव इसी तरह चलता रहे साथ ही कहा कि आप सभी बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते रहिए हम सब आपके साथ सदैव खड़े हैं। साथ ही संबोधन में डॉ मधुकांत पाठक ने कहा कि हर एक खेल संघ को ओलंपिक खेल संघ के नेतृत्व में करना होगा अपना कार्य ,अन्यथा नहीं मिलेगा उन्हें राज्य सरकार से मान्यता। साथ ही उपस्थित अन्य अतिथियों ने अपने संबोधन में खेल को बढ़ावा देने को लेकर विभिन्न प्रकार की टिप्स दी। मौके पर हजारीबाग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने डॉ मधुकांत पाठक सहित अन्य अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आप सब कार्यक्रम में पधार कर हम सबों को गौरवान्वित किए हैं साथ ही कहा कि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तर पर हजारीबाग ओलंपिक संघ के नेतृत्व में जल्द खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मौके पर हजारीबाग ओलंपिक संघ के समस्त पदाधिकारीगण एवं हजारीबाग खेल संघ के सचिव एवं उनके प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

10 नवंबर को भाजपा करेगी ब्लाक का घेराव बृहद रूप से किया जाएगा आंदोलन, शामिल होंगे हज़ारों हजार कार्यकर्ता

hansraj

जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने अवैध रुप से संचालित क्रशरों पर की कारवाई

jharkhandnews24

अग्निपथ योजना के विरोध मार्क्सवादी युवा मोर्चा के बैनर तले पीएम का पुतला दहन किया गया

hansraj

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से डर गई है मोदी सरकार:- अमरनाथ मिश्रा (मलिक) नगर अध्य्क्ष कांग्रेस पार्टी जामताड़ा

hansraj

सरकारी सेवकों के लिए मिलने वाली सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना का लाभ देने हेतु समन्वय समिति की बैठक आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त ने की अध्यक्षता

hansraj

चुनाव प्रक्रिया में किए खर्च का विवरण प्रत्याशियों ने विल वाउचर के साथ व्यय पंजी जमा करने में दिखाई अपनी रुचि।

hansraj

Leave a Comment