May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

गुमला शहर में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़े

Advertisement

गुमला शहर में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़े

सुधाकर कुमार गुमला

Advertisement

गुमला शहर में असामाजिक तत्वों ने रात्रि में खूब उत्पात मचाया। जानकारी के मुताबिक शहर में लगभग तीन दर्जन छोटे बड़े गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले गए। यह घटना रात्रि के लगभग 12:00 से 3:00 बजे की है। सुबह जब लोगों को घटना की जानकारी हुई लोग मेन रोड में जमा हुए। सूचना के अनुसार मेन रोड, जसपुर रोड, राम नगर, लक्ष्मण नगर, डीएसपी रोड आदि जगहों में 3 दर्जन से अधिक गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले गए। एकत्रित हुए लोगों ने प्रशासन से इस घटना में शामिल लोगों को पकड़ने की मांग की है। वहीं पुलिस गश्ती के दौरान सुबह 4:00 बजे सड़क किनारे खड़े कई वाहनों के शीशे टूटे हुए देखें गए जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जिसमें एक 14 साल का लड़का गाड़ी के शीशे को तोड़ता हुआ दिखाई दिया। उसने कई घरों में पत्थर भी फेंके। इस मामले में पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि लड़का रामनगर का है और वह लड़का 1 सप्ताह से मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इस घटना के बारे में गुमला सदर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि अहले सुबह गश्ती के दौरान पता चला कि कुछ गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले गए हैं। तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार को दी गई। उन्होंने घटना के संबंध में जांच की तो पाया कि रामनगर का एक 14 साल का लड़का सड़क किनारे मौजूद गाड़ियों के शीशे तोड़ रहा था और जहां-तहां पत्थर फेंक रहा था और सड़क किनारे पोस्टर फाड़ रहा था। जांच के क्रम में पाया गया कि वो लिप्टस बगीचा के पास का रहने वाला है और 1 सप्ताह से विक्षिप्त है। उसके माता-पिता उसका इलाज कराने के लिए रांची लेकर गए हैं उनसे भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना में किसी भी असामाजिक तत्व का हाथ नहीं है। किसी प्रकार के सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश नहीं की गई है। इस घटना में किसी आपराधिक तत्वों का हाथ भी नहीं है।

Related posts

अनिल कुमार मेहता 10 वोट से विजयी प्राप्त कर बने डाँड़ के उप मुखिया

hansraj

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में ड्रोन टेक्नोलॉजी इन एग्रीकल्चर विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

jharkhandnews24

प्राथमिक विद्यालय जलहिया में छात्रों के बीच मुखिया ने किया बैग व राशि का वितरण

hansraj

सदर विधायक ने कोर्रा चौक पर किया सिमरन मेकअप स्टूडियो एंड ब्यूटी सलून का उद्घाटन

hansraj

लड़की की कुएं में मिली लाश हत्या की आशंका।

hansraj

झारखंड सरकार द्वारा ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की खुशी में विधायक अकेला का बरही चौक पर किया गया भव्य स्वागत

hansraj

Leave a Comment