Advertisement
पेड़ से टकराई कार, चालक सहित एक अन्य घायल
कल्याण सुमन
मोहनपुर
Advertisement
मोहनपुर:- थाना क्षेत्र के हिरनाटांड गाव के पास शुक्रवार की देर रात दुमका की ओर से आ रही कार ने नहर के किनारे स्थित पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया चालक तिलैया निवासी कुंदन यादव एवं एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए. बताया जाता है कि दुमका की ओर से कार तेज रफ्तार से आ रही थी। ग्रामीण के अनुसार चालक का संतुलन खो जाने के कारण कार पेड़ से टकरा गई। दोनों घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल, देवघर भेजा गया।