Advertisement
अनिल कुमार मेहता 10 वोट से विजयी प्राप्त कर बने डाँड़ के उप मुखिया
कटकमसांडी
अजय कुमार पासवान
Advertisement
कटकमसांडी प्रखंड के ग्राम डाँड़ में
शुक्रवार को उपमुख्या का चुनाव पंचायत भवन में निर्वाचन पदाधिकारी मेंम वीडियो वेदवंती कुमारी की उपस्थिति में हुआ । उपमुख्या के चुनाव में वार्ड नं 3 से अनिल कुमार मेहता व 4 नंबर से कबूतरी देवी ने नामांकन किया वही अनिल कुमार मेहता को 10 वोट और कबूतरी देवी को 2 वोट प्राप्त हुआ अनिल कुमार मेहता ने 10 वोट से विजयी प्राप्त कर जीत दर्ज किया ।
मौके पर प्रखंडअधिकारीगण तथा पंचायत के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।