May 15, 2024
Jharkhand News24
जिला

गिरीडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 336 करोड़ की 147 योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास , कहा- सरकार के कार्यक्रम में नहीं आते विपक्ष के नेता

Advertisement

गिरीडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 336 करोड़ की 147 योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास , कहा- सरकार के कार्यक्रम में नहीं आते विपक्ष के नेता

गिरीडीह

गिरिडीह के झंडा मैदान में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिले वासियों को करोड़ों रुपये की योजनाओं का सौगात दिया है । सीएम ने 335.71 करोड़ की लागत से 47 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया‌ । साथ ही विभिन्न योजनाओं के 64728 लाभुको के बीच परीसंपत्तियों का वितरण किया गया। इस दौरान लाभुकों को सांकेतिक चेक भी सौंपा गया । वहीं सीएम ने
अपने संबोधन में कहा की महामारी के बाद राज्य सरकार संभालने में जुटी, तो विपक्ष अब सरकार गिराने में जुट गए । वैसे इसका फिक्र सरकार नहीं करती और नए तरीके से राज्य में योजनाओं को लागू करने में जुटी हुई है लड़कियों के लिए सावित्री बाई फुले योजना को लागू किया गया ‌। जबकि पेंशन से वृद्ध और विधवा बहन को आत्मनिर्भर करने में जुटी हुई है। गांव में पेंशन अब सुविधा से मिल रहा है सीएम ने इस दौरान समारोह में मौजूद में भीड़ से भी पेंशन को लेकर पूछा‌। जबकि बालिकाओं के लिए सावित्री बाई फुले योजना को सरकार ने काफी सोच समझ कर उतारा और निर्णय लिया की जिन घरों में एक से अधिक बिटिया भी है उसके लिए उनके माता पिता को चिंता करने की जरूरत नहीं । बल्कि, सरकार उसके लिए फिक्रमंद है जनहित में कई योजनाओं को लागू करने के लिए सरकार का प्रयास है लेकिन आर्थिक रूप से सरकार कमजोर है क्योंकि राज्य के पैसे को केंद्र की मोदी सरकार ने फंड ही रोक दिया है एक लाख 36 हजार करोड़ का फंड रोका हुआ है और ये फंड सरकार देती है तो राज्य में अबुआ आवास योजना का बरशात होता, गैस सिलेंडर भी कम दरों में दिया जाता । युवाओं को उनके घरों में नौकरी देते । बेहतर शिक्षा दिया जाता, तो दस लाख पदों पर बहाली किया जाता । राज्य सरकार की यही प्रयास था किसी सरकार ने स्टाल खोल कर कोई पेंशन नहीं वितरण किया । ये राज्य में बने जेएमएम, कांग्रेस और राजद की सरकार में हो रहा है कर्मचारी तक परेशान थे, लेकिन उनके पेंशन योजना को लागू कर परेशानियों को दूर किया । हक अधिकार के लिए राज्य सरकार लड़ाई लड़ रही है कोयला झारखंड से लिया जाता है लेकिन झारखंड का बकाया है तो लाइन कटना शुरू हो जाता है जो फंड केंद्र सरकार रोके हुए है उसे देना नही है लेकिन जो अधिकार है उसे भी नही देना है केंद्र सरकार को अपने बकाए की चिंता रहती है लोगो को चिंता नही करना है क्योंकि राज्य सरकार खुद का बिजली पैदा करने के प्रयास में है इसके लिए ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण किया जा रहा है इस सीएम हेमंत ने अपने संबोधन में जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा । और कहा की जेपीएससी से 40 हजार बहाली निकालने जा रहे है इधर कार्यक्रम को मंत्री सत्यानंद भोक्ता, आलमगीर आलम समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया । जबकि कार्यक्रम में कई लाभुको के बीच परिसमोतियो का वितरण किया गया और पुल पुलिया, सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया जबकि कई योजनाओं का उद्घाटन किया गया ।

Advertisement

Related posts

7 नवंबर को आजसू पार्टी की जिला कार्यकारिणी की होगी बैठक, जिला अध्यक्ष विकास राणा ने दी जानकारी

hansraj

सांसद जयंत सिन्हा ने चेन्नई में की वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति बैठकों की अध्यक्षता

jharkhandnews24

नेशनल राईफल शुटिंग चैंपियनशिप मे भाग लेने नवरतन सृष्टि बाला दिल्ली रवाना

jharkhandnews24

जेएसएलपीएस के द्वारा उत्कृष्ट उत्पादक समूह को पुरस्कृत किया गया

hansraj

बेलकप्पी पंचायत से उपमुखिया छत्रु ठाकुर व शिलाडीह से सहदेव पासवान चुने गये

hansraj

उपायुक्त ने जूम मीटिंग ऐप के माध्यम से लिया बैंकों की ओर से लंबित केसीसी आवेदनों की जानकारी, दिए कई निर्देश

hansraj

Leave a Comment