May 6, 2024
Jharkhand News24
जिला

सांसद जयंत सिन्हा ने चेन्नई में की वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति बैठकों की अध्यक्षता

Advertisement

सांसद जयंत सिन्हा ने चेन्नई में की वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति बैठकों की अध्यक्षता

आज़ादी के अमृत काल में भारत विश्व गुरु बने, हमारा यही संकल्प है : सांसद जयंत सिन्हा

संवाददाता : हजारीबाग

सांसद हज़ारीबाग सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा समिति के अध्ययन दौरे पर हैं। यह दौरा 17 अगस्त से 19 अगस्त 2023 तक मुंबई और 21 अगस्त 2023 में चेन्नई में दो चरणों का था। आज चेन्नई में महत्वपूर्ण बैठकों के बाद यह दौरा समाप्त हुआ। इस दौरान आयकर विभाग, विभिन्न बैंकों, बीमा कंपनियों, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री व अन्य हितधारकों के साथ अनेक बैठकें की गयीं। सांसद जयंत सिन्हा ने चेन्नई में मद्रास चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों के साथ भारत के सतत विकास हेतु निवेश की आवश्यकताओं पर बैठक की। इस दौरान भारत में विदेश से निवेश बढ़ाने को लेकर चर्चा की गयी। इसमें सभी सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। इसके साथ ही सांसद जयंत सिन्हा ने कैनरा बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक व यूको बैंक के प्रबंध निदेशकों व मुख्य कार्यकारी अधिकारयों के साथ बैंकिंग क्षेत्र के प्रदर्शन की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जनसुविधा को बढ़ावा देते हुए कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। ज्ञात हो कि सांसद जयंत सिन्हा के नेतृत्व में वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति देश भर में अध्ययन दौरों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के प्रदर्शन व कार्यों की समीक्षा करती रहती है। वित्त समिति संसद की उत्कृष्ट समितियों में से एक है। हज़ारीबाग लोकसभा के लिए यह बेहद गर्व की बात है कि उनके लोकप्रिय सांसद इस महत्वपूर्ण समिति के अध्यक्ष हैं। सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश व जनहित में योगदान देना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है। मोदी सरकार आज देश में हर क्षेत्र को सशक्त बनाने का काम कर रही है। आज़ादी के अमृत काल में भारत विश्व गुरु बने, हमारा यही संकल्प है। उन्होंने इन महत्वपूर्ण बैठकों में अपने बहुमूल्य सुझाव देने हेतु अपने सभी सहकर्मियों और अन्य प्रतिनिधियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Advertisement

Related posts

हजारीबाग के लाल ने कर दिया कमाल

hansraj

नव झारखंड फाउंडेशन एवं हजारीबाग एथलेटिक्स एसोसिएशन के द्वारा जिला फुटबॉल लीग मैच का हुआ शुभारंभ

jharkhandnews24

16 वी राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता मैं गुमला के खिलाड़ियों ने कई मेडल जीते

hansraj

26 से 31 दिसंबर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद शीतलहरी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

jharkhandnews24

किस्को थाना के समीप चलाया गया वाहन जांच अभियान

hansraj

सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र सहित तीन की मौत, तेज रफ़्तार में अनियंत्रित होकर बोलेरो पेड़ से टकराया, पंचायत चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे

hansraj

Leave a Comment