October 8, 2024
Jharkhand News24
जिला

पालोजोरी में हुआ साइबर अपराध से आज़ादी को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

Advertisement

पालोजोरी में हुआ साइबर अपराध से आज़ादी को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

कुमार सौरभ मोहनपुर

Advertisement

पालोजोरी :- शुक्रवार को पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र के फार्म नवाडीह स्थित मॉडल डिग्री कॉलेज परिसर के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह की ई रक्षक कार्यक्रम के तहत देश में बढ़ती साइबर क्राइम जैसे अपराधों को जड़ से खत्म करने की एक तरह से एक मुहिम शुरू कर दी गई। साथ ही संकल्प लेने की बात कही व लोगों को जागरूक करने की कोशिश की वहीं जिला पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार निर्धारित तय समय सीमा पर कार्यक्रम सुनियोजित तरीके से आयोजित किया गया।साथ ही कार्यक्रम की शुभारंभ भाग संख्या 24 के नवनिर्वाचित जिप सदस्य नीलम कुमारी बीडीओ शिवाजी भगत, पालोजोरी थाना प्रभारी कुमार गौरव, खागा थाना प्रभारी प्रदिप लकड़ा सहित सामुहिक रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं इस कार्यक्रम में लोगों को साइबर सुरक्षा के बारे में बारिकी से समझाने की कोशिश की साथ ही उन्होंने कहा की आप मुख्य रूप से जानते हैं की किसी भी गैर किस्म के लोगों को अपनी पहचान पत्र, आधार कार्ड, या वन टाइम पासवर्ड को किसी को शेयर ना करें जिससे भविष्य में किसी प्रकार की आपको क्षति पहुंचने की संकट ना आवे। वहीं पालोजोरी प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत ने कहा की हम सभी को आये दिन साइबर अपराध जैसे चिजों को देखने व सुनने को मिलते हैं साथ ही कभी कभी बैंक अधिकारी बन तो कभी केबीसी के को फाउण्डर चैयरमेन बन हम लोगों को ठगने का प्रयास करते हैं। ये ठग नहीं है ये एक बहुत ही बड़ी अपराध है जो लोगों के सपनों को अरमानों को चकनाचूर कर देते हैं। साथ ही इस आजादी के अमृत महोत्सव में साइबर से आज़ादी को लेकर लोगों को एक जागरूक होने की जरूरत है। वहीं मौके पर स्कूली छात्र -छात्राएं के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

जय भारत सत्याग्रह यात्रा के माध्यम से भाजपा की नाकामी को जनता के बीच लाएं : शैलेन्द्र यादव 

hansraj

प्रखंड के दर्जनों पंचायत समिति सदस्यों के साथ सद्भावना विकास मंच ने जवाहर घाट में की बैठक, वनभोज का उठाया आनंद

hansraj

दुमका में गर्मी का कहर जारी , बस स्टैंड के पास लू लगने से दो लोगों की हुई मौत

jharkhandnews24

जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी पहुंचे मिहिजाम थाना, मृतक के परिजनों से मिलकर बढ़ाया हौसला

jharkhandnews24

जिला स्तरीय प्री सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारंभ

jharkhandnews24

सांडी के अभिनव कुमार चौधरी को मिला जेपीएससी में 132वां रैंक, हर्ष का माहौल

hansraj

Leave a Comment