प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर की गई समीक्षा बैठक.
झारखण्ड न्यूज़ 24/पाण्डु /पलामू /झारखण्ड.
रामराज शर्मा.
झारखण्ड पलामू :- जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की आज समीक्षा बैठक की गई. बैठक के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी पांडू श्री राहुल उरांव ने विभिन्न पंचायतों के स्वयंसेवक के साथ समीक्षा बैठक करते हुए आवास बनाने में हो रही देरी का कारण पूछा. पंचायत स्वयंसेवकों ने प्रत्येक पंचायत से प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवास में हो रही समस्याओं से अवगत कराया. स्वयंसेवकों ने कहा आवास योजना के डिमांड में काफी देरी हो रही है, जिसे सुन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए आवास योजना का डिमांड मारने हेतु अलग से एक ऑपरेटर कार्य में लगाया ताकि ससमय कार्य पूर्ण हो सके. श्री उरांव ने कहा आवास योजना के लाभुकों को बेवजह डिमांड लेकर ब्लॉक का चक्कर काटने की कोई जरूरत नहीं है आप पंचायत में कार्यरत पंचायत स्वयंसेवक को डिमांड दें ताकि आपका डिमांड स्वयंसेवक खुद लाकर ब्लॉक में एंट्री करा सके. आवास कोऑर्डिनेटर संतन कुमार गुप्ता ने कहा जिन लोगों का अभी तक आवास में डिमांड नहीं मारा गया है वे तत्काल अपने संबंधित स्वयंसेवक से संपर्क कर डिमांड दें. मौके पर पंकज पांडेय, मनोरंजन कुमार गुप्ता, विजय कुशवाहा, जनक शर्मा, अनीता, विनोद, सनोज, दिनेश श्रीवास्तव, रामराज शर्मा,के साथ साथ कई लोग उपस्थित रहे.