निगम कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर बैठे भूख हड़ताल पर
झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट
देवघर नगर निगम के निकाय के कर्मचारी वर्षों से लंबित मांगों को लेकर आंदोलनरत है फेडरेशन अपनी मांगों पर कई बार सरकार के प्रतिनिति सचिव विभाजन मंत्री से लिखित समझौता इकरार किया है बार-बार सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों को लिखित रूप से पूरा करने का विश्वास दिलाया जाता है लेकिन हर बार अपने बातों से मुकर जाती है आज बरसों से आंदोलन के बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया गया है जिससे देव नगर निगम संघ सहित राजभर के निकाय कर्मचारी आंदोलन करने के लिए बाध्य हो गया है आज 10 जून को राज्य फेडरेशन के आवाहन पर एक दिवसीय भूख हड़ताल के माध्यम से फंडेशन मांग करती है कि 10 वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी माने देख कर्मियों की सेवा नियमित किया जाए पूर्व की भांति निकाय की लिमिट कर्मियों का स्थापना मंत्र में एक सौ प्रतिशत आवंटन निर्मित किया जाए जिन का भाव स्थापना मद की राशि लंबित भुगतान हो पा रहा है जिसे प्रतिवेदन प्राप्त स्थापना का भुगतान कराया जाए इसी को लेकर आज सभी निकाय के कर्मचारी भूख हड़ताल कर रही है