October 2, 2023
Jharkhand News24
जिला

इमारत ए सरिया ने भीड़ जमा कर की बैठक करने की कोशिश, पुलिस के द्वारा मीटिंग रोके जाने पर भड़के लोग

Advertisement

इमारत ए सरिया ने भीड़ जमा कर की बैठक करने की कोशिश, पुलिस के द्वारा मीटिंग रोके जाने पर भड़के लोग

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

Advertisement

रांची- झारखंड की राजधानी रांची में हिंसक झड़प के बाद मेन रोड स्थित अलबर्ट एक्का चौक से लेकर ओवरब्रिज तक अभी तक तनाव का माहौल बना हुआ है । पुलिस के लोग मुस्तैदी से पूरे क्षेत्र में तैनात हैं ताकि किसी भी तरह के उपद्रव को बढ़ावा ना मिल सके । लेकिन कानून को दरकिनार करते हुए मुस्लिम संगठन इमारत ए सरिया के लोग रांची के कर्बला चौक के पास बैठक करने की कोशिश की । जबकि पुलिस के द्वारा बैठक रोकने पर विवाद उत्पन्न हो गया और लोग भड़क गए । राजधानी के हिंद पीढ़ी मोहल्ला, बड़ा तालाब क्षेत्र, कर्बला चौक, सुजाता चौक, डेली मार्केट थाना इलाका सहित विभिन्न चौक चौराहों पर किसी भी तरह की भीड़ जमा करने पर रोक लगाई गई है । इन सभी क्षेत्रों में धारा 144 लागू है । इसके बावजूद भी इमारत ए सरिया के बिहार, झारखंड और ओड़िशा के मौलाना के द्वारा कर्बला चौक के पास गुदड़ी टोला के पास कुछ लोग जमा हो गए और मृतकों के परिजनों से मिलने का प्रयास करने लगे । इमारत ए सरिया के मौलानाओं को देख स्थानीय लोग एकजुट होने लगे और प्रशासन एवं राज्य सरकार पर सवाल उठाने का काम करने लगे। जैसे ही स्थानीय लोगों के एकजुट होने की सूचना पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को मिली । वही मौके पर सिटी डीएसपी दीपक महतो पहुंच गए । और मौके पर भीड़ जमा कर रहे लोगों को अपने अपने घर जाने को कहा । पुलिस को देकर स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो गए और पुलिस के साथ कहासुनी होने लगी । लेकिन प्रशासन के लोगों ने समझदारी से काम लिया और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और उनको उनके घर जाने की अपील किया । वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया गया कि इमारत ए सरिया के बिहार, झारखंड और ओड़िशा के मौलानाओं के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की तैयारी की जा रही थी । जिसको पुलिस ने साफ मना कर दिया । इस कारण भी स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया ।

Related posts

ऑटो पलटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल ड्राइवर फरार

hansraj

राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ झारखंड के सदानंद 4थी खेलो इंडिया गेम्स में सबसे तेज धावक बने

hansraj

अग्निपथ योजना वापस ले केंद्र सरकार : सुधीर मंगलेश

hansraj

निगम कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर बैठे भूख हड़ताल पर

hansraj

हरिहरपुर पंचायत के मुखिया व उपमुखिया को दिलाया गया शपथ ग्रहण

hansraj

जिला पलायन श्रोत केंद्र शिविर आयोजित, महीला मुक्ति संस्था और जन साहस ने चलाया जागरुकता अभियान

hansraj

Leave a Comment