November 3, 2024
Jharkhand News24
जिला

इमारत ए सरिया ने भीड़ जमा कर की बैठक करने की कोशिश, पुलिस के द्वारा मीटिंग रोके जाने पर भड़के लोग

Advertisement

इमारत ए सरिया ने भीड़ जमा कर की बैठक करने की कोशिश, पुलिस के द्वारा मीटिंग रोके जाने पर भड़के लोग

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

Advertisement

रांची- झारखंड की राजधानी रांची में हिंसक झड़प के बाद मेन रोड स्थित अलबर्ट एक्का चौक से लेकर ओवरब्रिज तक अभी तक तनाव का माहौल बना हुआ है । पुलिस के लोग मुस्तैदी से पूरे क्षेत्र में तैनात हैं ताकि किसी भी तरह के उपद्रव को बढ़ावा ना मिल सके । लेकिन कानून को दरकिनार करते हुए मुस्लिम संगठन इमारत ए सरिया के लोग रांची के कर्बला चौक के पास बैठक करने की कोशिश की । जबकि पुलिस के द्वारा बैठक रोकने पर विवाद उत्पन्न हो गया और लोग भड़क गए । राजधानी के हिंद पीढ़ी मोहल्ला, बड़ा तालाब क्षेत्र, कर्बला चौक, सुजाता चौक, डेली मार्केट थाना इलाका सहित विभिन्न चौक चौराहों पर किसी भी तरह की भीड़ जमा करने पर रोक लगाई गई है । इन सभी क्षेत्रों में धारा 144 लागू है । इसके बावजूद भी इमारत ए सरिया के बिहार, झारखंड और ओड़िशा के मौलाना के द्वारा कर्बला चौक के पास गुदड़ी टोला के पास कुछ लोग जमा हो गए और मृतकों के परिजनों से मिलने का प्रयास करने लगे । इमारत ए सरिया के मौलानाओं को देख स्थानीय लोग एकजुट होने लगे और प्रशासन एवं राज्य सरकार पर सवाल उठाने का काम करने लगे। जैसे ही स्थानीय लोगों के एकजुट होने की सूचना पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को मिली । वही मौके पर सिटी डीएसपी दीपक महतो पहुंच गए । और मौके पर भीड़ जमा कर रहे लोगों को अपने अपने घर जाने को कहा । पुलिस को देकर स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो गए और पुलिस के साथ कहासुनी होने लगी । लेकिन प्रशासन के लोगों ने समझदारी से काम लिया और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और उनको उनके घर जाने की अपील किया । वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया गया कि इमारत ए सरिया के बिहार, झारखंड और ओड़िशा के मौलानाओं के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की तैयारी की जा रही थी । जिसको पुलिस ने साफ मना कर दिया । इस कारण भी स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया ।

Related posts

शहीद सेना के जवान बॉपी घोष अंतिम दर्शन में पहुँचे विधायक, किया शोक प्रकट

jharkhandnews24

*रमजान के दुसरे जुम्मे की नमाज में नमाजियो कि उमड़ी भीड़

hansraj

शालिनी गुप्ता ने माँ बृंदावासिनी शिव शक्ति क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारम्भ

hansraj

क्लासिक होम में एल्डर फर्नीचर का खुला एक्सक्लूसिव शोरूम

jharkhandnews24

चितरपुर कॉलेज का परिणाम रहा शत प्रतिशत, कॉलेज सचिव व प्राचार्य ने दी बधाई

hansraj

100 लोगों ने थामा आजसू का दामन

hansraj

Leave a Comment