Advertisement
कांडी घोडदाग निवासी अर्जुन राम तथा दो छोटी छोटी बच्ची मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल।
कांडी प्रखंड संवाददाता मनोज राम।
Advertisement
कांडी-मझिऑव मुख्य सड़क पर कांडी से 2 किलोमीटर आगे मझिऑव रोड में कांडी प्रखंड के ग्राम घोडदाग निवासी शंभू राम के 35 वर्षीय पुत्र अर्जुन राम ने अपने बहन के घर डूमरसोता पंचायत के ग्राम बघादोहर से दो छोटी- छोटी अपने भगिनी के साथ बाइक द्वारा अपना घर घोडदाग जा रहा था उसी क्रम में अर्जुन राम ने बाइक द्वारा अनियंत्रित होकर खाई मे जाकर गिर गया जिससे अर्जुन राम को काफी चोटे पहुची तथा उसका दोनों छोटी-छोटी भगनी का भी गिरने से चोट लगा।
राहगीरों ने देखा कि दो छोटी छोटी बच्ची एवं एक व्यक्ति सड़क पर गिर कर छटपटा रहे हैं ।राहगीरों की मदद से निजी वाहन बुलाया गया तथा बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गढ़वा भेजा गया।