May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस झारखंड प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष अनवार अहमद अंसारी का किया गया स्वागत

Advertisement

ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस झारखंड प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष अनवार अहमद अंसारी का किया गया स्वागत

मोमिनो के विभिन्न समस्याओं को लेकर हुई वार्ता

संवाददाता : हजारीबाग

झारखंड कांग्रेस प्रदेश इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोडरमा लोकसभा प्रभारी एवं झारखंड रीजनल बुनकर समिति के डायरेक्टर एवं ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस झारखंड प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष अनवार अहमद अंसारी का कोडरमा जाने के क्रम में हजारीबाग हाशमियां कॉलोनी में ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस हजारीबाग के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद जहांगीर अंसारी के आवास पर भव्य स्वागत किया गया। मोहम्मद जहांगीर अंसारी ने गुलदस्ता देकर अनवार अहमद अंसारी का स्वागत किया। मोहम्मद फिरोज अंसारी, मोहम्मद बाबर अंसारी, अधिवक्ता मोहम्मद आफताब अंसारी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। उनके साथ ही कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश उपाध्यक्ष आबिद अंसारी एवं सलीम राजा कांग्रेस सचिव सह मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश महासचिव, बबलू अंसारी का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष ने प्रदेश उपाध्यक्ष से मोमिनो के विभिन्न समस्याओं को लेकर लंबी वार्ता की। जिसमें उन्होंने कहा कि झारखंड में आज भी सैकड़ो की संख्या में उर्दू शिक्षकों के पद रिक्त हैं जिसके अभाव में उर्दू शिक्षा की बेहतर पढ़ाई नहीं हो रही है । उर्दू शिक्षकों का स्थानांतरण हिंदी विद्यालय में कर दिया गया है , जिससे उर्दू शिक्षा प्रभावित हो रही है ।

Advertisement

उन्होंने मांग की कि सरकार से मांग की जाए कि जहां भी 10 बच्चों से अधिक उर्दू पढ़ने वाले छात्र हैं वहां उर्दू शिक्षकों की व्यवस्था की जाए, साथ ही साथ झारखंड में उर्दू अरबी विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए। श्री अंसारी ने मांग करते हुए कहा कि आलिम फाजिल की परीक्षा किसी भी विश्वविद्यालय से संबद्ध करा कर ली जाए , जो परीक्षा अभी जैक लेती है वह नियम संगत नहीं है । मोमिनो की आर्थिक सामाजिक एवं शैक्षणिक स्तर पर चर्चा करते हुए कहा कि रंगनाथन मिश्रा के रिपोर्ट में यह स्पष्ट अंकित किया गया है कि आज पूरे भारत में मोमिनो की स्थिति दलितों से भी बदतर है। अतः इसके उत्थान के लिए सरकार को विशेष पैकेज की मांग की गई । अल्पसंख्यकों के तकनीकी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा पूर्णता सरकारी अनुदान पर किए जाने की मांग की । इस अवसर पर ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के कोषाध्यक्ष बाबर अंसारी, सचिव मोहम्मद फिरोज अंसारी, उपाध्यक्ष अधिवक्ता मोहम्मद आफताब अंसारी, मोहम्मद जैनुल अंसारी, मोहम्मद सलीम राजा, मोहम्मद इरफान अंसारी एवं अन्य शामिल थे अनवार अहमद अंसारी ने हजारीबाग के सभी टीमों को बेहतर कार्य करने के लिए मुबारकबाद दी ।

Related posts

रेवाली में संतोषी माता प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के भंडारे में शामिल हुए सदर विधायक

hansraj

हजारीबाग लोकसभा चुनावों के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर तक चुनावी सरगर्मियां तेज

jharkhandnews24

जदयू को झारखंड में बनाएंगे सशक्त , 2024 में मजबूती के साथ लड़ेगी विस चुनाव लड़ेगी

hansraj

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल

hansraj

बरलंगा में कार्तिक पूर्णिमा पर हुआ आरती का आयोजन

hansraj

पुलिस पब्लिक का हुआ जनसभा

hansraj

Leave a Comment