December 4, 2024
Jharkhand News24
जिला

मधुपुर टाउन हॉल में एक दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Advertisement

मधुपुर टाउन हॉल में एक दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट

Advertisement

देवघर जिले के मधुपुर में प्रदेश हज कमेटी के तत्वधान मधुपुर नगर भवन में एक दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद, निबंधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन और हज कमेटी के चेयरमैन जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने हज बैतुल्लाह जाने वाले आजमीने हज को माला पहनाकर मुबारकबाद देते हुए किया शिविर का शुरुआत सबसे पहले कुराने पाक की तिलावत से की गई। इसके बाद ट्रेनर हाजी यासीन फैजी, मौलाना अब्दुल मोईद कासमी, मौलाना कुतुबुल रहमान और मौलाना युसूफ ने इस वर्ष हज पर जाने वाले आजमीने को बारीकी से हज के अरकान के बारे में जानकारी मुहैया कराया। साथ में एहराम बांधने के साथ हज के दौरान इबादत के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और तरीका भी बताएं*।
*हज कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर इरफान अंसारी ने उपस्थित दर्जनों आजमीने हज से संबोधित करते हुए कहा के कोविड-19 के कारण 2 वर्ष हज वक्त गुजर गया लोग हज करने से महरूम रहे। 2 वर्ष के बाद अल्लाह ने हज पर जाने की मौका दिया है। लोग खलुस दिल के साथ हज बैतुल्लाह पहुंचे और सच्चे दिल से अल्लाह की इबादत में लग जाए। अल्लाह आपकी सारी इबादत कबूल करेंगे। कहा सभी के हज के अरकान पूरी हो झारखंड हज कमेटी झारखंड सरकार सभी की खिदमत के लिए पूरी तरह तैयार है ताकि किसी तरह की दिक्कत और परेशानी हज की सफर के दौरान नहीं हो। आजमिने हज से अपील कर कहा कि वहां पहुंचकर देश को और प्रदेश के लिए अमन शांति और तरक्की के लिए दुआएं करेंगे। मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक, कला संस्कृति, पर्यटन, खेलकूद व निबंधन मंत्री हफीजुल हसन ने कहा हज बैतुल्लाह इतहाद और मसावात का अमली नमूना है फरीजा ए हज एक ऐसी इबादत है जो मुसलमानों की जिंदगी से असर अंदाज होती है। मंत्री ने कहा रूहानी जिंदगी में हज बैतुल्लाह वह इबादत है जिसके पीछे जज्बे इंसान को हकीकी खुदा के सामने खड़ा करता है सच्चे दिल से जिसने भी अल्लाह से फरियाद किया, अल्लाह ने इन्हीं को इस मुकद्दस जगह जाने की नसीब अता करता है। इसलिए तमाम हज को जाने वाले आजमिने हज से अपील करता हूं कि वह सच्चे दिल से वहां इबादत में गुजारे और पूरी हज के अरकान को पूरा करने के बाद देश और प्रदेश कि तरक्की अमन शांति के लिए अल्लाह से दुआ करेंगे। मौके पर जामताड़ा, दुमका और देवघर जिला से जाने वाले दर्जनों मर्द और औरतें आजमीने हज के साथ नगर परिषद उपाध्यक्ष जियाउल हक टार्जन ,पूर्व नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष फैयाज केसर, हज कमेटी के सदस्य एनुल होदा, मुस्ताक अहमद, हाजी अल्ताफ मीडिया प्रभारी समीर आलम, शाहिद राजा आलमगीर तनवीर उल हसन, हाजी ऑरेंज हाजी कुतुब उर रहमान,अली हुसैन इत्यादि उपस्थित थे*।

Related posts

चुनाव में अनियमितता करवाने के मामले में अंचलाधिकारी के खिलाफ उपायुक्त को किया गया शिकायत

hansraj

मूकबधिर क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न, हजारीबाग की टीम बनी चैंपियन

jharkhandnews24

नगर पंचायत द्वारा विशेष रूप से साफ सफाई और अस्थाई छठ घाट बनाने के कार्य में लग गई हैं

hansraj

हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

hansraj

बुढ़वा महादेव परिसर में नगर निगम हजारीबाग कर्मचारियों की नगर स्तरीय बैठक संपन्न

hansraj

उपायुक्त की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की प्रगति का मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न

hansraj

Leave a Comment