स्टैंड अलोन सोलर पीएम कुसुम-B योजना के अंतर्गत राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा पाकुड़ जिले में किसानों के साथ सोलर पंप पर किया गया कार्यशाला का आयोजन!
पाकुड़-संवदाता सोनु ठाकुर
रिपोर्ट झारखंड रिन्युवल डेवलपमेंट एंजेसी ( जे़डा) की ओर से जिला कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में योजना जिला कृषि कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया! जिसमे पाकुड़ जिला के कृषक मित्र,वीटिएम के अलावा जिला के अलग-अलग गांवों से आए किसानों ने भाग लिया! कार्यशाला के दौरान जेडा के प्रति निधि ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और किसानों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया! प्रखण्ड तकनिकी प्रवधक पाकुड़ आत्मा ने भी किसानों को संबोधित किया तीन चार किसान भाई मिलकर सोलर पंप लगा सकते है! मुखिया से सत्यापित वंशावली बनाकर देने से सोलर पंप लगा सकते है! यह पंप खराब हो जाने से जेडा कम्पनी के इंजिनियर आकर ठिक कर दिया जायेगा! इस मौके में वीटीएम शमीम अख्तर जेडा के प्रतिनिधि अम्वुज कु०अणु विमल तिवारी और आदि उपस्थित थे!