महूदा मंडप में नौ दिवसीय कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू
संवाददाता – संतोष कुमार दास
इटखोरी : इटखोरी प्रखंड के महूदा गांव में नवनिर्मित गांव के मंडप प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री महायज्ञ 1000 संख्या में सोमवार को निकाली गई कलश यात्रा, दिलीप कुमार मिश्रा व प्रधान पुजारी अशोक कुमार सिन्हा ने पूजा अर्चना कर इटखोरी बक्सा डैम से कलश में जल भरवाकर कलश महूदा के मंडप में स्थापित कर दिया, शामिल हुए कलश यात्रा में महूदा व शहरजाम और आसपास गांव के बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला व युवती और पुरुष शामिल हुए । इस मौके मौके पर कलश यात्रा में शामिल हुए कई मुखिया व जिला परिषद
वही मौके पर मुख्य रूप से शामिल होने वालो में भरत साव ,शहरजाम मुखिया बिना देवी, जीतेन्द्र रजक, अनुज दांगी, सुखदेव दांगी, साव, प्रभारकार दांगी, महादेव दांगी घामस्याम, बबलू कुमार सिन्हा, रवानी अमित रवानी,दिनेश दांगी, बीस सूत्री अध्यक्ष जागेश्वर यादव, नरेश दांगी, विकास दांगी, बिनोद दांगी, पिंटू चंद्रवंसी, अलंकार कुशवाहा, विक्रम दांगी, ललन दांगी समेत सैकडों लोग उपस्थित थे ।