लिप्टस मैदान में कॉमेडी टीम और सॉलिड क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया
सुधाकर कुमार गुमला
रविवार को कॉमेडी टीम ऑफ सॉलिड क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मुकाबला फसिया के लिप्टस मैदान में हुआ जिसमें सॉलिड क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की सॉलिड क्रिकेट टीम ने 10 ओवर में कुल 115 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए कॉमेडी टीम 72 रन बनाकर ऑल आउट हो गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फसिया पंचायत के वर्तमान मुखिया नरेश उरांव उपस्थित थे उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए एक पक्ष हारता है तो एक पक्ष जीतता है खेल से शारीरिक विकास के साथ शरीर स्वस्थ रहता है मुखिया ने विजेता टीम को शील्ड ट्रॉफी देकर सम्मानित किया सॉलिड क्रिकेट टीम के कप्तान सुभाष जायसवाल ने कहा हमारी टीम ने बड़ी मेहनत से मैच खेला जिससे हमारी बड़े अंतर से जीत हुई कार्यक्रम में सुभाष अग्रवाल धनंजय गिरी जितेंद्र सिंह गिरधर साहू रुपेश महतो दीपक अनूप कुमार रवि कुमार पवन जयसवाल छोटू सपोर्टर रोटन अंकित कुमार मुकेश सुभाष दीपक आदि उपस्थित थे