January 12, 2025
Jharkhand News24
जिला

शराब के नशे में विद्यालय पहुंचकर गाली गलौज किये जाने संबंधी संगीन आरोप लगाई है

Advertisement

भवनाथपुर : बुका गांव के लंगड़ी टोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य बनवारी राम के उपर विद्यालय के ही प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रंभा देवी ने फर्जी हस्ताक्षर कर अवैध तरीके से राशि की निकासी और शराब के नशे में विद्यालय पहुंचकर गाली गलौज किये जाने संबंधी संगीन आरोप लगाई है

भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी

Advertisement

प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रंभा देवी ने बताई कि विद्यालय के प्रभारी एचएम बनवारी राम शराब के आदि है, वें आये दिन शराब पीकर विद्यालय आते है। शराब पीकर नही आने की हिदायत देने पर वह मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज पर उतारू हो जाते है। कहा कि पंचायत चुनाव के पूर्व एमडीएम के लिए लाया गया 50 किलो आलू एचएम के लापरवाही के चलते सड़ गया। सोमवार को विद्यालय में 21 छात्र छात्राऐं उपस्थित थी, लेकिन किसी भी बच्चे का उपस्थिति नही बन सकी थी, एचएम से इसका कारण पूछने पर वह उपस्थिति पंजी पुस्तिका खत्म हो जाने का कारण बताया। जबकि बीते 14 मई से ही ना ही विद्यार्थियों का और ना ही एचएम का उपस्थिति विद्यालय में बन सकी है। अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाई कि विद्यालय के एचएम बनवारी राम द्वारा विद्यालय में क्रय की जाने वाली स्पोर्ट और स्टेशनरी के बिल वाउचर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष का फर्जी हस्ताक्षर कर अवैध तरीके से सरकारी राशि का निकासी कर लिया गया है, फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकासी किये जाने की बात खुद एचएम ने स्वीकार किया है, जो जाँच का विषय है। कहा कि इससे पूर्व मार्च 2022 में एचएम बनवारी राम एमडीएम का चावल लाने के क्रम में 50 किलो चावल गबन कर दिये थे, पकड़े जाने के बाद उन्होंने एमडीएम चावल की भरपाई की थी।
इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य बनवारी राम ने कहा कि प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रंभा देवी द्वारा लगाया गया सभी आरोप बेबुनियाद है, अध्यक्ष द्वेषभावना में आकर इस तरह का अनाप शनाप आरोप लगा रही है।

Related posts

पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के के निधन पर प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने जताया शोक

hansraj

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य साईबर सेफ्टी और आजादी का अमृत महोत्सव

hansraj

14 जून को जिला परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष का होगा चुनाव तैयारी हुई पूरी

hansraj

लेवी और आगजनी मामले में तीन नक्सली गिरफ्तार, देसी कट्टा और पर्चा बरामद

jharkhandnews24

बरकट्ठा में दुर्गा पूजा का पर्व धूम धाम के साथ मनाया गया. लोगों ने नम आंखों से मां को विदाई दिया

hansraj

प्रखंड आपूर्ति विभाग द्वारा 28 डीलरो को अगस्त माह का खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराने पर डीलरो ने किया बीडीओ से मुलाकात

jharkhandnews24

Leave a Comment