October 2, 2023
Jharkhand News24
जिला

शराब के नशे में विद्यालय पहुंचकर गाली गलौज किये जाने संबंधी संगीन आरोप लगाई है

Advertisement

भवनाथपुर : बुका गांव के लंगड़ी टोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य बनवारी राम के उपर विद्यालय के ही प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रंभा देवी ने फर्जी हस्ताक्षर कर अवैध तरीके से राशि की निकासी और शराब के नशे में विद्यालय पहुंचकर गाली गलौज किये जाने संबंधी संगीन आरोप लगाई है

भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी

Advertisement

प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रंभा देवी ने बताई कि विद्यालय के प्रभारी एचएम बनवारी राम शराब के आदि है, वें आये दिन शराब पीकर विद्यालय आते है। शराब पीकर नही आने की हिदायत देने पर वह मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज पर उतारू हो जाते है। कहा कि पंचायत चुनाव के पूर्व एमडीएम के लिए लाया गया 50 किलो आलू एचएम के लापरवाही के चलते सड़ गया। सोमवार को विद्यालय में 21 छात्र छात्राऐं उपस्थित थी, लेकिन किसी भी बच्चे का उपस्थिति नही बन सकी थी, एचएम से इसका कारण पूछने पर वह उपस्थिति पंजी पुस्तिका खत्म हो जाने का कारण बताया। जबकि बीते 14 मई से ही ना ही विद्यार्थियों का और ना ही एचएम का उपस्थिति विद्यालय में बन सकी है। अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाई कि विद्यालय के एचएम बनवारी राम द्वारा विद्यालय में क्रय की जाने वाली स्पोर्ट और स्टेशनरी के बिल वाउचर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष का फर्जी हस्ताक्षर कर अवैध तरीके से सरकारी राशि का निकासी कर लिया गया है, फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकासी किये जाने की बात खुद एचएम ने स्वीकार किया है, जो जाँच का विषय है। कहा कि इससे पूर्व मार्च 2022 में एचएम बनवारी राम एमडीएम का चावल लाने के क्रम में 50 किलो चावल गबन कर दिये थे, पकड़े जाने के बाद उन्होंने एमडीएम चावल की भरपाई की थी।
इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य बनवारी राम ने कहा कि प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रंभा देवी द्वारा लगाया गया सभी आरोप बेबुनियाद है, अध्यक्ष द्वेषभावना में आकर इस तरह का अनाप शनाप आरोप लगा रही है।

Related posts

चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से विवेकानंद सेंट्रल स्कूल में कैरियर सेमिनार का आयोजन

jharkhandnews24

लारीकलां के सुहो देवी व भुचुंगडीह के उप मुखिया बने खीरु महतो 

hansraj

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विनोबा भावे विश्वविद्यालय इकाई की बैठक संपन्न

hansraj

जन वितरण प्रणाली दुकान के डीलरों की समस्याओं को जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने विधानसभा सत्र में पुरजोर ढंग से उठाया

jharkhandnews24

बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने टेबल टेनिस खिलाड़ियों को किया सम्मानित

hansraj

ईपीएफओ के लिए कार्यशाला का आयोजन

hansraj

Leave a Comment