January 12, 2025
Jharkhand News24
जिला

मुखिया बनते ही मुखिया ने किया वृक्षारोपण कार्य का आगाज

Advertisement

मुखिया बनते ही मुखिया ने किया वृक्षारोपण कार्य का आगाज

भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी

Advertisement

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था सोशल इनोवेशन ग्रुप के तत्वावधान मे कैलान पंचायत में 11 फलदार पौधे लगाए गए.इस अवसर पर आयोजीत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलान पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सुकनी देवी एवं समाजसेवी प्रताप यादव थे. अतिथियों ने लगाए गए पौधों के संरक्षण के साथ साथ इसके अलावा पूरे पंचायत अंतर्गत एक हज़ार पौधे लगा कर उसे बचाने का संकल्प लिया. उन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा समाज में ऐसे ही संस्थाओं का जरुरत है . मौके पर उपस्थित संस्था के उपाध्यक्ष सुबोधकांत पाठक ने कहा कि हमारी संस्था पिछले आठ सालों से लगातार पर्यावरण संतुलन एवं संरक्षण हेतु प्रयासरत है एवं पिछले दो सालों से झारखंड बिहार के विभिन्न हिस्सों में पौधारोपण एवं पौधा वितरण का कार्य करते आ रहे हैं.

मौके पर संस्था के वरिय सदस्य पंकज सिंह, धिरेंद्र कुमार, बिट्टू कुमार,उदय राम,मनोज शाह, शिवकुमार शाह, संजय यादव नन्नक यादव, अखिलेश कुमार , छाया कुमारी, रूबी , काजल सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Related posts

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रशिक्षुओं ने विभिन्न प्रदर्शों के माध्यम से दिखाई अपनी प्रतिभा विज्ञान से जुड़े कई रोचक, संदेशपरक और ज्ञानवर्द्धक मॉडल किए प्रस्तुत संवाददाता : हजारीबाग गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका थीम वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान रखा गया था। इसमें प्रशिक्षुओं ने एक-से-बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए। इसमें विज्ञान से जुड़े कई रोचक और ज्ञानवर्द्धक प्रदर्श(मॉडल) शामिल थे। विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से मानव अंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया। इसमें न्यूरोन सिस्टम, मानव कंकाल तंत्र आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। इसमें सोलर एनर्जी पैनल व सिस्टम और सेव वाटर के तहत जल है तो कल है का संदेश भी दिया गया। होलोग्राम, प्रकाश संश्लेषण, पर्यावरण संरक्षण, डीएनए, एसिड बेस इंडीकेशन, प्रकाश परावर्तन, फूड चेन, न्यूरोन मॉडल, प्रकृति मेरी सखी झारखंड, वाटर हार्वेस्टिंग व साइक्लिंग, गणित में ज्यामिति व त्रिकोणमिति, मेटालिक मनी, कारखाना आदि के ज्ञानपरक व संदेशपरक प्रदर्श भी शामिल थे। प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने मॉडल से संबंधित दैनिक जीवन में उसके उपयोग के बारे में आगंतुकों को समझाया। इससे पहले प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव ने विज्ञान दिवस के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विज्ञान हमारे जीवन में काफी महत्व रखता है। भारतीय वैज्ञानिकों ने विज्ञान के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है। इस कारण विश्वभर में विज्ञान के क्षेत्र में भारत की अलग पहचान है। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विज्ञान के प्राध्यापक सह उप प्राचार्य डॉ प्रमोद प्रसाद कहा कि महान भारतीय वैज्ञानिक डॉ सी.बी. रमन को वर्ष 1930 में प्रकाश का प्रकीर्णन(रमन इफेक्ट) सिद्धांत के प्रतिपादन के लिए उन्हें भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला था। इसीलिए हर वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। मौके पर व्याख्याता अशोक कुमार सिन्हा, पुष्पा कुमारी, लीना कुमारी, कुमारी अंजली, दीपमाला, अब्राहम धान, छोटीलाल प्रसाद, एसएस मैती, गुलशन कुमार, जगेश्वर रजक, अनिल कुमार, दशरथ कुमार, कनकलता, संदीप कुमार सिन्हा, रूपेश कुमार दास, दिलीप कुमार सिंह, काश्यप कुणाल, अंजन कुमार आदि उपस्थित थे।

jharkhandnews24

पूर्व झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे देवघर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

hansraj

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ किया गया

reporter

बड़ा अखाड़ा में माघ महोत्सव का हुआ शुभारंभ, हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल हुए शामिल

jharkhandnews24

राज्य सरकार सर्वे कराकर घुसपैठियों को करें चिन्हित

hansraj

एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी मैं अब पारस अस्पताल रांची के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर गेस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट और हेमेटोलॉजी विशेषज्ञ देंगे ओपीडी सेवा

jharkhandnews24

Leave a Comment