मुखिया बनते ही मुखिया ने किया वृक्षारोपण कार्य का आगाज
भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था सोशल इनोवेशन ग्रुप के तत्वावधान मे कैलान पंचायत में 11 फलदार पौधे लगाए गए.इस अवसर पर आयोजीत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलान पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सुकनी देवी एवं समाजसेवी प्रताप यादव थे. अतिथियों ने लगाए गए पौधों के संरक्षण के साथ साथ इसके अलावा पूरे पंचायत अंतर्गत एक हज़ार पौधे लगा कर उसे बचाने का संकल्प लिया. उन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा समाज में ऐसे ही संस्थाओं का जरुरत है . मौके पर उपस्थित संस्था के उपाध्यक्ष सुबोधकांत पाठक ने कहा कि हमारी संस्था पिछले आठ सालों से लगातार पर्यावरण संतुलन एवं संरक्षण हेतु प्रयासरत है एवं पिछले दो सालों से झारखंड बिहार के विभिन्न हिस्सों में पौधारोपण एवं पौधा वितरण का कार्य करते आ रहे हैं.
मौके पर संस्था के वरिय सदस्य पंकज सिंह, धिरेंद्र कुमार, बिट्टू कुमार,उदय राम,मनोज शाह, शिवकुमार शाह, संजय यादव नन्नक यादव, अखिलेश कुमार , छाया कुमारी, रूबी , काजल सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.