विटामिन ए का ट्रेनिंग के दौरान सहिया दीदीयो ने की प्रोत्साहन राशि को लेकर जमकर की विरोध।
रिपोर्ट शुभम कुमार
गावां प्रखंड के सभी पंचायतों की सहिया दीदीयो ने विभिन्न मांगों को लेकर गावां अस्पताल के मीटिंग हाल में मंगलवार को प्रोत्साहन राशि को लेकर कड़ी निंदा की वही मौके पर उपिस्थत सभी सहिया बारी बारी से बताया कि जून 2021 से जुलाई 2022 तक का प्रोत्साहन राशि, करीब 1 वर्ष से मानदेय बकाया रहा, कोविड के दौरान किया हुवा कार्य का राशि एक हजार रुपया प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गई थी जो अब तक नहीं मिला है 2021 में की गई ट्रेनिंग का बकाया राशि, मच्छरदानी, बंध्याकरण ,जचा बच्चा रक्षा कार्ड ,लाभार्थी का बकाया राशि जैसे कई किया हुआ कार्य का राशि बकाया रहा है अब तक बकाया राशि रहने से हम सभी सहिया घर की आर्थिक स्तिथी खराब हो रही इसी संदर्भ में सभी सहिया जमकर खूब नारे बाज़ी की इस संबंधित पदाधिकारी को कई बार आवेदन देकर जल्द भुगतान करने की बात कही गई थी, लेकिन कोई मसला हल नही हुआ अगर भुगतान उचित समय पर हम सभी दीदियों को राशि नही मिला तो सभी सहिया दीदी उग्र आंदोलन करने के लिए मज़बूर होना पड़ेगा।वही मौके पर चिकित्सक प्रभारी चंद्र मोहन प्रसाद बी पी एम प्रमोद बर्णवाल बी टी टी राजदा खातून, आदि मौजूद रहे।