January 20, 2025
Jharkhand News24
जिलाराजनीति

भाजपा प्रत्याशी आदित्य साहू ने किया नामांकन आजसू विधायक भी बने प्रस्तावक

Advertisement

भाजपा प्रत्याशी आदित्य साहू ने किया नामांकन

आजसू विधायक भी बने प्रस्तावक

Advertisement

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

राँची- राज्यसभा चुनाव के लिए झारखंड के भाजपा प्रत्याशी आदित्य साहू ने नामांकन दाखिल कर दिया। विधानसभा के प्रभारी सचिव और राज्यसभा चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी जावेद हैदर के समक्ष उन्होनें नामांकन किया। नामांकन के समय भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश उपस्थित थे। आदित्य साहू ने तीन सेट में नामांकन किया। पहले सेट में प्रथम प्रस्तावक बाबूलाल मरांडी, दूसरे सेट में प्रथम प्रस्तावक सुदेश महतो और तीसरे सेट में प्रथम प्रस्तावक नीलकंठ सिंह मुंडा बने। नामांकन दाखिल करने के बाद आदित्य साहु ने कहा कि बीजेपी और आजसु ने संयुक्त उम्मीदवार बनाया है। उन्हें पूरा विश्वास है कि जीत उनकी जीत होगी। टिकट देने के लिए आदित्य साहु ने बीजेपी और आजसु के नेताओं का आभार जताया। आदित्य साहू के नामांकन में भाजपा विधायक नीरा यादव, भानु प्रताप शाही और इंद्रजीत महतो को छोड़ 25 विधायक प्रस्तावक बने हैं। नीरा यादव और भानु प्रताप शाही निजी कार्यों से राज्य से बाहर हैं और उन्होंने पार्टी को इसकी सूचना पहले से दे रखी है। वहीं इंद्रजीत महतो लंबे समय से बीमार हैं और हैदराबाद में इलाजरत हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रत्याशी आदित्य साहू ने पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताया। उन्होनें कहा कि देश मे एकमात्र भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो अपने मंडल स्तर के कार्यकर्ता को भी उच्च सदन भेजकर सम्मान देती है। उन्होनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति आभार जताया। कहा कि जिस उम्मीद के साथ पार्टी नेतृत्व ने उन्हें मौका दिया है उसपर खड़ा उतारने का प्रयास करेंगे। झारखंड की समस्या को उच्च सदन में रखेंगे।

Related posts

अभाविप झारखंड प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग गढ़वा में सम्पन्न

jharkhandnews24

आयोजित बैठक में एक दल के आमंत्रित पर चढ़ा राजनीतिक पारा

hansraj

अवैध उत्खनन के दौरान हुए हादसे में 3 की मौत, दो की हालत गंभीर

jharkhandnews24

करियर स्टडी प्वाइंट के छात्र छात्राओं ने 10 वी की परीक्षा में लहराया परचम

hansraj

22 जनवरी को झारखंड में राजकीय अवकाश घोषित करें राज्य सरकार – सिद्धांत श्रीवास्तव

jharkhandnews24

भाजपा ने चलाया घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान

jharkhandnews24

Leave a Comment