October 2, 2023
Jharkhand News24
जिला

झारखंड से राज्यसभा के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार हों सकते है गुलाम नबी आजाद

Advertisement

झारखंड से राज्यसभा के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार हों सकते है गुलाम नबी आजाद

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

Advertisement

राँची- झारखंड में राज्यसभा के लिये दो सीटों पर 10 जून को वोटिंग होगी । इसी बीच अब तक का जो समीकरण बन रहा है उसके हिसाब से चुनावी मैदान में दो प्रत्याशी के होने के संकेत प्रबल हैं । महागठबंधन की सीट कांग्रेस कोटे में जाना लगभग तय है । वही अंदरखाने से जो बातें सामने आ रही है उससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद झारखंड से महागठबंधन के प्रत्याशी होंगे । दिल्ली में सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुलाकात के बाद से ही लगभग यह साफ हो रहा था कि इस बार कांग्रेस अपनी चला लेगा । दोनों नेताओं के बीच लगभग एक घंटे तक दिल्ली में बातें हुईं और इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कांग्रेस खेमा उत्साहित दिख रहा है । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में कहा था कि महागठबंधन से एक ही प्रत्य़ाशी होगा । जाहिर है इसके बाद से ही झामुमो खेमे की चुप्पी और कांग्रेस खेमे में व्याप्त उत्साह साफ संकेत दे रहा है कि कांग्रेस अपने राज्यसभा मिशन में सफल रही है । हालांकि, कांग्रेस से कई नेताओं के नामों की चर्चा भी लगातार हो रही है जिसमें गुलामनबी के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रभारी अजय माकन, राजीव शुक्ला व डॉ अजय कुमार शामिल थे ।

*सिब्बल के जाने से मिल रहा गुलाम नबी को तोहफा*

सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री के बीच राज्यसभा चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई । राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा जोरों पर है कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल के सपा में जाने और कांग्रेस पार्टी को बाय-बाय करने का नतीजा है कि जी-23 में गुलाम नबी आजाद के होने के बावजूद पार्टी आलाकमान उन्हें यह तोहफा दे रही है ।
मालूम हो कि राज्यसभा में गुलाम नबी विपक्ष के नेता रह चुके हैं। उनकी विदायी के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुलाम नबी की तारीफ में खूब कसीदे गढ़े थे । यह भी दिगर है कि कांग्रेस पार्टी में गुलाम नबी को शुमार एक कद्दावर अल्पसंख्यक नेता के तौर पर है ।

Related posts

दी आर्य भट्ट इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस के विद्यार्थियों के लिए 3 महीना की निःशुल्क कम्पटीशन की क्लासेज़ 11 अप्रैल से : अरुण कुमार शर्मा

reporter

23 जून को सभी प्रखंड मुख्यालयों में केसीसी योजना को लेकर मेगा कैंप का आयोजन

hansraj

समाहरणालय सभागार नवनियुक्त 61 लिपिकों का इंट्रैकशन सेशन

jharkhandnews24

मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, बैग आदि ले जाने पर है प्रतिबंध

hansraj

हिरणपुर थाना में अमर कुमार नए थाना प्रभारी नियुक्त किए गए

hansraj

जहर खाने के युवक की स्थिति गंभीर. रेफर झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा जया अहमद बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गैड़ा निवासी सुजीत कुमार ठाकुर 23 वर्ष पिता स्व लोकन ठाकुर ने जहरीला दवा खा लिया। जिसें मंगलवार 7 जून की देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया।

hansraj

Leave a Comment