बन्द घर को चोरों ने बनाया अपना निशाना,घर वाले गए थे राजस्थान
डुमरी:निमियाघाट थाना क्षेत्र ईसरीबाजार के पंजाबी टोला के एक बंद घर में चोरों ने गेट का ताला तोड़ कर लाखो की चोरी कर ली।गृह स्वामी सुनील पाठक अपने परिवार के साथ राजस्थान गए हुए है. बंद घर का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया। रविवार की सुबह सुनील पाठक के पड़ोसियों ने देखा की उनके घर का ताला टूटा हुआ है।जिसके बाद पड़ोसियों ने हीं घटना की जानकारी सुनील पाठक और निमियाघाट पुलिस को दिया।लिहाजा,पुलिस के आने के बाद सुनील पाठक की पड़ोसी रीता देवी घर में घुसे तो देखा की हर कमरे का लॉक टूटा हुआ है. अलमारी भी टूटी हुई है, कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है। कीमती कपड़े के साथ जेवर के बॉक्स भी जमीन पर बिखरे पड़े थे.वहीं गृह स्वामी के बाहर रहने के कारण फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि सुनील पाठक के घर से कितने का चोरी हुआ है. लिहाजा, सुनील के घर लौटने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उनके घर में कितने की चोरी हुई है।इधर निमियांघाट थाना की पुलिस भी इस मामले की छानबीन में जुट गई है।और उक्त घर के मालिक का आने के इंतज़ार कर रही है तभी पूरा पता चल पाएगा कि कितना रुपया का समान और अन्य चीजें चोरी हुई है।