May 4, 2024
Jharkhand News24
कहानियाँ

बन्द घर को चोरों ने बनाया अपना निशाना,घर वाले गए थे राजस्थान

Advertisement

बन्द घर को चोरों ने बनाया अपना निशाना,घर वाले गए थे राजस्थान

डुमरी:निमियाघाट थाना क्षेत्र ईसरीबाजार के पंजाबी टोला के एक बंद घर में चोरों ने गेट का ताला तोड़ कर लाखो की चोरी कर ली।गृह स्वामी सुनील पाठक अपने परिवार के साथ राजस्थान गए हुए है. बंद घर का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया। रविवार की सुबह सुनील पाठक के पड़ोसियों ने देखा की उनके घर का ताला टूटा हुआ है।जिसके बाद पड़ोसियों ने हीं घटना की जानकारी सुनील पाठक और निमियाघाट पुलिस को दिया।लिहाजा,पुलिस के आने के बाद सुनील पाठक की पड़ोसी रीता देवी घर में घुसे तो देखा की हर कमरे का लॉक टूटा हुआ है. अलमारी भी टूटी हुई है, कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है। कीमती कपड़े के साथ जेवर के बॉक्स भी जमीन पर बिखरे पड़े थे.वहीं गृह स्वामी के बाहर रहने के कारण फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि सुनील पाठक के घर से कितने का चोरी हुआ है. लिहाजा, सुनील के घर लौटने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उनके घर में कितने की चोरी हुई है।इधर निमियांघाट थाना की पुलिस भी इस मामले की छानबीन में जुट गई है।और उक्त घर के मालिक का आने के इंतज़ार कर रही है तभी पूरा पता चल पाएगा कि कितना रुपया का समान और अन्य चीजें चोरी हुई है।

Advertisement

Related posts

ॐ साई राम प्रज्ञा केंद्र में राज्य व केंद्र सरकार के सभी योजनाओं की मिलेगी जानकारी

hansraj

वट सावित्री पूजा कर सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु की कामनाएं

hansraj

पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षों की कटाव पर रोक लगाना आवश्यक : ए के सिंह

hansraj

नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें श्रावणी मेला 2022 हेतु आवश्यक बैठक कर समीक्षा की गई |

hansraj

दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में छह लोग घायल हो गये

hansraj

विर सावकर मनाया गया जन्मदिवस

hansraj

Leave a Comment