लद्दाख में 7 जवानों की मौत पर युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल व प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने जताया दुख
कहा हमने देश के वीर जवानों को खो दिया है
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
राँची- लद्दाख में शुक्रवार को हुए बस हादसे में सात सैनिकों के निधन पर पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल व प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने गहरा दुख प्रकट किया है । युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल ने दुख प्रकट करते हुए कहा की लद्दाख में हुए बस हादसे से आहत हूं, जिसमें हमने अपने वीर सेना के जवानों को खो दिया है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। वही प्रदेश सचिव सह बीसीएस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने कहा की लद्दाख में हुई सड़क दुर्घटना में सेना के वीर सैनिकों की मृत्यु, राष्ट्र की गहरी क्षति है। उन्होंने कहा, हमारे सैनिक विषम परिस्थितियों में देश की रक्षा करते हैं। हर देशवासी इस दुर्घटना से व्यथित है, शोक संतप्त परिजनों के दुख में शामिल है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।