चतरा में चौथे चरण का मतदान कल, मतदान कर्मी रवाना
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
चतरा/झारखंड- त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 के चौथे चरण के मतदान को लेकर गुरुवार को चतरा कॉलेज चतरा के मल्टीपर्पस हॉल में मतदान कर्मियों को पथलगड्डा, सिमरिया एवं टंडवा प्रखंड में निर्धारित क्लस्टर के लिए मतपेटिका समेत कई आवश्यक सामग्रियों के साथ रवाना किया गया ।
इस पूरी प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-उपायुक्त, चतरा अंजली यादव एवं उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता मौके पर मौजूद रहे एवं कई जरूरी आवश्यक निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया गया ।
मतदान कर्मियों के साथ टैग किए गए सुरक्षा कर्मियों को भी चतुर्थ चरण के चुनाव के लिए पथलगड्डा, सिमरिया एवं टंडवा प्रखंड में बने क्लस्टर के लिए रवाना किया गया । उक्त प्रखंडो में 27 मई 2022 यानी कल प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है । जिसे देखते हुए मतदान कर्मियों को पूर्व से तय क्लस्टर के लिए रवाना किया गया है । जिससे तय समय पर सुचारू ढंग से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ कराई जा सके । इस दौरान मुख्य रूप से अपर समाहर्ता, पवन कुमार मंडल, निदेशक डीआरडीए, अरुण कुमार एक्का, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, गौरांग महतो, एनडीसी राम नारायण खलखो समेत अन्य जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे ।