भूरकुंडा जंगल में सड़क दुर्घटना में एक की मौत
इटखोरी / संतोष कुमार दास
इटखोरी : भूरकुंडा जंगल में टेम्पू पलटने से 45 वर्षिय बजरंग राणा की मौत हो गई, बजरंग राणा इटखोरी प्रखंड के सहरजाम पंचायत के स्व जागेश्वर राणा के पुत्र के रूप में पहचान हुई है, बजरंग राणा अपने भांजा सूरज राणा को झाड़ फुक के लिए चतरा ले कर गया हुआ था, बजरंग राणा अपने भांजा सूरज को झाड़ फुक कर वापस घर लौट रहा था उसी क्रम में सूरज राणा ने चलती टेम्पू ड्रावर को चलती गाड़ी में पीछे से लात मार दिया, जिसके कारण ड्रावर का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो पलट गया जो की टेम्पू दो पलटीनियाँ हो गया, ऑटो पलटने से बजरंग राणा गंभीर रूप जख्मी हो गये उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से इटखोरी सामुदायिक स्वस्थ केंद्र लाया गया जँहा चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, मौके पर इटखोरी थाना को सुचना दिया गया सुचना मिलते ही महिला थाना प्रभारी खुश्बू रानी इटखोरी स्वस्थ केंद्र पहुंची , शव को पोसमार्टम के लिए सदर स्पताल भेज दिया गया।