May 1, 2024
Jharkhand News24
जिला

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में किया गया डांडिया का आयोजन

Advertisement

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में किया गया डांडिया का आयोजन

हजारीबाग

नवरात्र के अवसर पर तरबा-खरबा स्थित आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के मुख्य कैंपस में शनिवार को डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया।विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर सभी प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं व कर्मियों के साथ साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने डांडिया का लुत्फ उठाया। इस खास मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने सभी को नवरात्र की बधाई देते हुए कहा कि दुर्गोत्सव आदिशक्ति के आगमन का सूचक है। यह त्यौहार धर्म की अधर्म पर विजय को लेकर मनाया जाता है। उन्होंने इसे मां दुर्गा की अराधना का पर्व बताया और आगे कहा कि मां सभी के कष्टों को दूर करती है। उन्होंने डांडिया के दौरान किए जाने वाले नृत्य का जिक्र करते हुए कहा कि दरअसल नृत्य भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतर तरीका है, जो शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से अद्भुत और ऊर्जावान बनाता है। डांडिया नृत्य में आमंत्रित अतिथि ममता शर्मा, डॉ प्रीति व्यास, डॉ स्वाती भार्गव, कुमारी सीमा, पंकज प्रज्ञा, प्रीति वर्मा, उमा कुमारी, एकता कुमारी, विशाखा, सुप्रिया, रंजू, शालू सिन्हा, लक्ष्मी तिग्गा, रेखा कुमारी, स्मिता डुंगडुंग, डॉ अरविन्द कुमार, डॉ रूद्र नारायण, डॉ राजकुमार, डॉ दिवाकर निराला, डॉ सत्यप्रकाश, डॉ आलोक कुमार, रविकांत, उदय रंजन, विजय लाल, प्रभात किरण, प्रभात कुमार, राहुल कुमार, अजय वर्णवाल, राज तिवारी, युगल कुमार, राजेश कुमार समेत कई विद्यार्थियों ने भाग लेकर माहौल खुशनुमा माहौल बना दिया। संचालन कला एवं मानविकी संकाय डीन डॉ रोज़ीकांत ने किया।

Advertisement

Related posts

भाजयूमो कार्यसमिति सह मंडल सशक्तिकरण का बैठक हुआ संपन्न

jharkhandnews24

जेपी भाई पटेल ने कोलियरी मजदूर संघ एवं झामुमो के पदाधिकारियों संग बैठक किया

jharkhandnews24

20 लाख का बना तहसील कचहरी, उदघाटन के पूर्व जर्जर

hansraj

इंटर परीक्षा में डिजायर क्लासेज के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन, 50 छात्रों ने टॉप स्कोरर में बनाई जगह

hansraj

चतुर्थ चरण मतदान का निरीक्षण करने पहुंची उपायुक्त

hansraj

टाइगर जगरनाथ दा का जाना झामुमो और झारखंडियों के लिए दुःखद: ऐनुल अंसारी

reporter

Leave a Comment