चतुर्थ चरण मतदान का निरीक्षण करने पहुंची उपायुक्त
बड़कागांव एवं कटकमदाग के विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण, पुलिस अधीक्षक व उप विकास आयुक्त भी रहे मौजूद
झारखंड न्यूज24 : हजारीबाग
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत चतुर्थ व अंतिम चरण मतदान हेतु जिले में सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रारंभ है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे एवं उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बड़कागांव एवं कटकमदाग के विभिन्न मतदान केंद्रों में चल रहे मतदान का निरीक्षण किया जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोसाई बलिया, उर्दू बालिका मध्य विद्यालय, चोपदार बलिया, मध्य विद्यालय नवादा कटकमदाग एवं बड़कागांव के विभिन्न बूथों का निरीक्षण करते हुए केंद्र पर उपस्थित मतदान कर्मियों से संबंधित बूथ पर कुल मतदाताओं की जानकारी ली वहीं अबतक हुए मतदान प्रतिशत से भी अवगत हुए। उन्होंने मतदान कर्मियों से निष्पक्ष, निर्भीक व पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित कराने की बात कही। उन्होंने मतदान के समय गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र पर बिना किसी वैध आई कार्ड के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं देने को कहा। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर किसी मतदाता का नाम सूची में दर्ज है लेकिन उस मतदाता के पास वोटर कार्ड नहीं है ऐसी स्थिति में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों के साथ उनको वोटिंग करने दिया जाए। किसी भी तरह की समस्या की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष पर देने का निर्देश दिया।