बरकट्ठा उत्तरी पंचायत के वार्ड सदस्य प्रत्याशियों का चुनाव परिणाम घोषित
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकठ्ठा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बरकट्ठा उत्तरी पंचायत के वार्ड सदस्य का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बरकट्ठा उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या 01 से सरस्वती देवी 158 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी बैजंती देवी को 05 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 02 से राज गुप्ता 220 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी बिट्टू कुमार को 84 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 03 से दीपक सोनार 144 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी संतोष कुमार मल्लाह को 61 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 09 से अमर कुमार 117 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी गफ्फार खान को 31 मतों के अन्तर से हराया. वार्ड 10 से उर्मिला देवी 141 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी रेखा देवी को 15 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 11 से मुनिया देवी 134 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी सावित्री देवी को 48 मतों के अन्तर से पराजित कर दिया।