खनिज संसाधन लूट कर पैसा बनाने वाली महागठबंधन की सरकार ने झारखंड की अर्थव्यवस्था को पुरी तरह से चौपट कर दिया है – प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
चैनपुर/बड़गांव/झारखंड- झारखंड पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश सचिव सह बीसीएस के फायरब्रांड प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने गुरुवार दोपहर महागठबंधन की सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य की वर्तमान हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार सिर्फ झारखंड राज्य की खनिज संसाधन को लूट कर अपने खजानें को भरने मे लगी हुई है ।
राजेश प्रसाद ने एक चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान ताल ठोक कर यह दावा किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा लाभ के पद के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिले कारण बताओ नोटिस का उनके पास कोई सटीक उतर नहीं है। मुख्यमंत्री और राज्य के खनिज मंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने रांची में अपने नाम से पत्थर की खदान का आवंटन कराया था । जिसके चलते उन्हें निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी कर यह पूछा है कि इस मामले में क्यों न उनके खिलाफ जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत कार्रवाई की जाए?
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार खनिज संसाधन को लूटकर पैसा बनाने में लगी हुई है, जिसके चलते राज्य की अर्थव्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है और यह अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है।