सदर विधायक ने किया डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन
कहा गर्मी की शाम शहर वासियों के लिए तफ़रीह का साधन बनेगा यह मेला
रविवार को हजारीबाग शहर के मेन रोड़ स्थित केशव हॉल मैदान परिसर में डिजनीलैंड सह हस्तशिल्प मेला का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि जदयू नेता राकेश गुप्ता, समाजसेवी अजय सिंह, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज सिंह ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेले में हस्तशिल्प के दर्जनों स्टॉल के साथ कई प्रकार के आकर्षक झूले लगाए गए हैं। झूले में ब्रेक डांस, टावर झूला, ड्रैगन झूला, नौका झूला, नागिन शो, मिक्की माउस बच्चों के साथ बड़ों को भी आकर्षित करेंगे। मेले में लेदर बैग,गुजराती बैग, भागलपुरी सूट एवं साड़ी, खादी वस्त्र, पंजाबी जूते, राजस्थानी अचार, खिलौने, ज्वेलरी, जयपुर चूरन, सहारनपुर का फर्नीचर लकड़ी और लकड़ी का सामान आदि का विशाल कलेक्शन एक ही मैदान में उपलब्ध होगा। मेला लगातार 45 दिनों तक चलेगा ।
मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि गर्मी के मौसम में परिवार के बच्चों का उत्तम साधन मेला ही होता है। जहां एक ही जगह पर पूरा परिवार मनोरंजन के साथ हिंदुस्तान के अलग-अलग हिस्सों के नामचीन जरूरत की चीजों की खरीददारी भी कर सकते हैं। जदयू नेता राकेश गुप्ता और मनोज सिन्हा ने भी मेले के संचालन कर्ताओं को बधाई दी ।
मौके पर विशेष रूप से सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर, मनोज कुमार, मेले के प्रबंधन कर्ता कृष्णा कुमार, रोहित चौरसिया, नीरज चौरसिया, संजीव गोडकिया, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।