ग्लोबल इंडियन स्कूल का हुआ उद्घाटन
आधुनिक सुविधा से लैस विद्यालय, विद्यार्थियों की गुणवत्ता निखारेगा – विधायक मनीष जायसवाल
हजारीबाग शहर के पेलावाल से सटे पबरा रोड स्थित ग्लोबल इंडियन हाई स्कूल का शुभारंभ रविवार को हुआ। उदघाटन सदर विधायक मनीष जायसवाल, पूर्व विधायक मनोज यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस यह विद्यालय शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराएगा। गुणवतापूर्ण शिक्षा, समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। इस तरह का स्कृल ग्रामीण क्षेत्र में खुलना यहां के विद्यार्थियों के लिए काफी लाभप्रद होगा। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा कि हजारीबाग शिक्षा का हब के रूप में विकसित हुआ है। यहां के विद्यार्थी अपना नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर रहे हैं। ग्लोबल इंडियन हाई स्कूल इस कड़ी को और आगे बढ़ाएगा। निदेशक मो नजीर अंसारी ने कहा कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के तहत विद्यार्थियों का नि:शुल्क नामांकन लिया जाएगा। कोरोना में जिसके माता-पिता की मृत्यु हो गयी है उनके बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देंगे। निदेशक चांद अंसारी ने कहा कि स्कूल में आधुनिक शिक्षा के लिए डिजिटल क्लास रूम, आधुनिक लैब, लाइब्रेरी, विशेषज्ञ शिक्षक, के साथ-साथ बच्चों के खेलकूद के लिए प्ले ग्राउंट व आवश्यक खेल सामग्री उपलब्ध है। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन इजहार अंसारी, वरिष्ठ अतिथि टोरियंट वर्ल्ड स्कूल के प्राचार्य डॉ सुभाष कुमार, मतीनुल हसन, शबीर अहमद, हरीश श्रीवास्तव, भैया अभिमन्यु प्रसाद, विकास यादव, सरोज यादव, एहसानुल हक, डॉ प्रकाश कुमार, जेपी जैन, साजिद हुसैन, श्रद्धानंद सिंह, आराफात हसन, टीपू जैन, नागेंद्र गुप्ता, अशरफ एकराम, जमील खान, संजर मल्लिक, नीरज भंडारी, मनोज गोयल, जेडी पाठक, आनंद देव, इरफान अहमद उर्फ काजू, रमेश ठाकुर, अर्जुन साव, मोती बाबू के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।