संवाददाता- हंसराज चौरसिया
चैनपुर/बड़गांव/झारखंड- महगठबंधन सरकार के बजट पर पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश सचिव सह हजारीबाग,रामगढ़,कोडरमा के जिला प्रभारी राजेश प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है । उन्होने कहा की राज्य सरकार का बजट सिर्फ और सिर्फ झूठ का पुलिंदा है. पिछले दो वर्षों से राज्य सरकार तिजोरी खाली होने का हवाला दे रही है. बजट में बड़ी-बड़ी योजनाओं की बात की जा रही है ।
बजट में यह प्रावधान ही नहीं किया गया है कि इन बड़ी-बड़ी योजनाओं के लिए फंड कहां से आएगा । लगता है की राज्य सरकार ने अलादीन का चिराग हासिल कर लिया है, जिसे रगड़ते ही जिन्न निकलेगा और पूछेगा, बताएं मेरे आका, मेरे लिए क्या आदेश है? बजट में राज्य सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में जिला अस्पतालों को अपग्रेड करने की बात की है, जबकि अधिकांश अस्पतालों में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है । ये बजट सिर्फ झूठ का पुलिंदा है और कुछ नही ।