October 1, 2023
Jharkhand News24
Other

स्व. रुपेश पांडेय जघन्य मॉब लिंचिंग मामले पर पुनः सदन में में गूंजते नजर आए सदर विधायक

Advertisement

स्व. रुपेश पांडेय जघन्य मॉब लिंचिंग मामले पर पुनः सदन में में गूंजते नजर आए सदर विधायक

सत्ता पक्ष “एक आंख में काजल तो एक में सूरमा” लगा के पक्षपात कर रही है, हज़ारीबाग के बेटे के साथ यह बर्दाश्त नहीं की जाएगी- मनीष जायसवाल

Advertisement

संवाददाता – हंसराज चौरसिया

हजारीबाग/झारखंड- हजारीबाग जिले के बरही निवासी स्वर्गीय रूपेश पांडेय जघन्य मोब लिंचिंग मामले पर शुरुआती दिन से मुखर रहे हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल झारखंड विधानसभा के बजट सत्र भी नहीं निरंतर जस्टिस फॉर रुपेश पांडेय की मुहिम को लेकर मुखरता से आवाज उठा रहे हैं। बुधवार को भी वे सदन पटल पर इस मामले को लेकर गूंजते नजर आए। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि सत्ता पक्ष एक आंख में काजल तो दूसरे में सुरमा लगा कर पक्षपात कर रही है लेकिन हजारीबाग के बेटे के साथ यह बर्ताव हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। विधायक मनीष जायसवाल ने सदन के माध्यम से सरकार से सवाल करते हुए कहा कि जब हम सरकार से जानना चाहेगी इस कांड में नामजद अभियुक्त 27 लोगों में से अब तक पांच ही गिरफ्तारी क्यों हुई है, तो सरकार द्वारा जवाब मिला कि छापेमारी जारी है और अभियुक्त मिल नहीं रहे हैं। इस पर विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अभियुक्त बरही चौक और बरकट्ठा में सरेआम बेखौफ होकर घूम रहे हैं लेकिन सरकार की इन्हें गिरफ्तार करने की मंशा नहीं है और सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन काम कर रही है। विपक्ष के साथियों द्वारा भाजपा पर राजनीति करने के आरोप पर प्रहार करते हुए विधायक मनीष जायसवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम भाजपा के लोगों ने इस मामले को सरकार तक पहुंचाया और हमारे संघर्ष का ही नतीजा रहा कि 7 दिनों के बाद सरकार की नींद खुली और उनके मंत्री एवं सत्ताधारी दल के विधायक केवल खानापूर्ति के लिए पीड़ित परिवार के बीच मजबूर होकर पहुंचे। विधायक श्री जायसवाल ने यह भी कहा कि 2 दिन पूर्व पीड़ित परिवार के लोग जब सुबह के मुख्यमंत्री से मिले तो उन्होंने भी झांसा देकर पीड़ित के परिजनों को ठगने का काम किया। सरकार समुदाय विशेष के लोगों को बचाने के लिए तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है लेकिन हम न्याय मिलने तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे ।

Related posts

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को पंचायतों के लिए किया रवाना

hansraj

चुनाव हारा हूं हिम्मत नहीं : संजय यादव

hansraj

श्रीमद् भागवत कथा को लेकर निकाली भव्य कलश यात्रा – ग्राम गेड़िया

reporter

मुखिया देवी कुमारी के नेतृत्व में हल्दीपोखर पूर्वी में हुआ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव

hansraj

पोड़ा भालकी में सूंढीं समाज उत्थान समिति की वार्षिक आमसभा हुई आयोजित

hansraj

डुमरिया प्रखंड के जल सहियाओं ने विधायक संजीव सरदार को सौंपा ज्ञापन

hansraj

Leave a Comment