May 18, 2024
Jharkhand News24
Other

बाल विकास मंत्री से मुलाकात कर समाजसेवियों ने आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने की मांग की। बरकट्ठा:- प्रखंड के शिलाड़ीह पंचायत अंतर्गत पकरिया टांड़ ग्राम में आंगनवाड़ी केंद्र खुलवाने को लेकर भारत जकात मांझी परगना महल के बरकट्ठा प्रखंड अध्यक्ष राम जी बेसरा तथा चलकुशा प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र हेंब्रम, सदस्य मारकुश मुर्मू, केशवलाल किस्कु ने बाल विकास मंत्री जोबा मांझी से सोमवार को मुलाकात की तथा मांगों से संबंधित पत्र मंत्री को सौंपा। पत्र में लोगों ने मांग किया है कि पकरिया टांड़ ग्राम की आबादी लगभग 900 है और यहां आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अतः इस ग्राम में जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएं ताकि नौनिहालों का भविष्य सुरक्षित हो सके। मंत्री से मुलाकात के बाद बातचीत में राम जी बेसरा ने बताया कि मंत्री ने जल्द ही उक्त स्थान पर आंगनबाड़ी केंद्र देने की बात कही है।

Advertisement

बाल विकास मंत्री से मुलाकात कर समाजसेवियों ने आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने की मांग की।

बरकट्ठा:- प्रखंड के शिलाड़ीह पंचायत अंतर्गत पकरिया टांड़ ग्राम में आंगनवाड़ी केंद्र खुलवाने को लेकर भारत जकात मांझी परगना महल के बरकट्ठा प्रखंड अध्यक्ष राम जी बेसरा तथा चलकुशा प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र हेंब्रम, सदस्य मारकुश मुर्मू, केशवलाल किस्कु ने बाल विकास मंत्री जोबा मांझी से सोमवार को मुलाकात की तथा मांगों से संबंधित पत्र मंत्री को सौंपा। पत्र में लोगों ने मांग किया है कि पकरिया टांड़ ग्राम की आबादी लगभग 900 है और यहां आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अतः इस ग्राम में जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएं ताकि नौनिहालों का भविष्य सुरक्षित हो सके। मंत्री से मुलाकात के बाद बातचीत में राम जी बेसरा ने बताया कि मंत्री ने जल्द ही उक्त स्थान पर आंगनबाड़ी केंद्र देने की बात कही है।

Advertisement

बरकट्ठा:- प्रखंड के शिलाड़ीह पंचायत अंतर्गत पकरिया टांड़ ग्राम में आंगनवाड़ी केंद्र खुलवाने को लेकर भारत जकात मांझी परगना महल के बरकट्ठा प्रखंड अध्यक्ष राम जी बेसरा तथा चलकुशा प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र हेंब्रम, सदस्य मारकुश मुर्मू, केशवलाल किस्कु ने बाल विकास मंत्री जोबा मांझी से सोमवार को मुलाकात की तथा मांगों से संबंधित पत्र मंत्री को सौंपा। पत्र में लोगों ने मांग किया है कि पकरिया टांड़ ग्राम की आबादी लगभग 900 है और यहां आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अतः इस ग्राम में जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएं ताकि नौनिहालों का भविष्य सुरक्षित हो सके। मंत्री से मुलाकात के बाद बातचीत में राम जी बेसरा ने बताया कि मंत्री ने जल्द ही उक्त स्थान पर आंगनबाड़ी केंद्र देने की बात कही है।

Related posts

टांगराईन स्कूल के बच्चों ने मनाया विश्व पृथ्वी दिवस ,पेड़ लगाकर प्रयावरण को बचाने का दिया संदेश

hansraj

मोहनावाँक में तीन दिवसीय अखंड हरिनाम कीर्तन का हुआ समापन*

reporter

रामनवमी के शुभ अवसर पर जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी जामताड़ा नारायणपुर कर्माटांड़ एवं मिहिजाम के कई जुलूस में शामिल हुए

hansraj

उप मुखिया के नेतृत्व में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी सुरु पंचायत क्षेत्र की कि जा रही सफाई

hansraj

बोकारो के निजी स्कूलों की विगत वर्ष व इस वर्ष फीस वृद्धि की जांच करें उपायुक्त:- महेंद्र राय

reporter

मेरमगड्ढा गांव में तीन दिवसीय फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का युवा नेता गौतम ने किया शुभारंभ

jharkhandnews24

Leave a Comment