बरही में पूरे हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनी सरस्वती पूजा
संवाददाता : बरही
बरही में शनिवार को ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कई शिक्षण संस्थानों में भी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर शांति पूर्वक पूजा-अर्चना की गई। पूजनोत्सव को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। बरही के धनबाद रोड, गया रोड, हजारीबाग रोड, तिलैया रोड, गौरियाकरमा, बरसोत, करियातपुर, रसोइया धमना, खोड़ाहार, मलकोको सहित विभिन्न इलाकों में पूजा-पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी। सुबह से ही सरस्वती पूजा को लेकर लोगों में उत्साह बना रहा। इसके साथ ही लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बसंत का स्वागत किया। आइलेक्स पब्लिक स्कूल में निदेशक शैलेश कुमार की देखरेख में पूजा का आयोजन किया गया। पूजा समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण किया गया। रोशन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में निदेशक राकेश रोशन की देख रेख में पूजा सम्पन्न हुआ। वहीं वेक्टर क्लासेस में निदेशक दीपक गुप्ता की देखरेख में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने पूजा-अर्चना की।
अलावा रॉयल आर्किड इंटरनेशनल स्कूल में प्राचार्य अनूप कुमार, कस्तुरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय में वार्डन ज्योति कुमारी के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गई। नवोदय पब्लिक स्कूल में सुधीर चंद्रा, श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल में मैनेजर रोहित राज सिंह, झारखण्ड नेशनल पब्लिक स्कूल में सुनील कुमार दत्ता, उच्च विद्यालय करियातपुर में प्राचार्य जयगोबिंद प्रसाद, भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रधानाध्यापक रजनीश पांडेय, राज आर्यन डांस अकेडमी व अपेम आर्ट एंड कल्चर में राज आर्यन उर्फ छोटी, नवोदय पब्लिक स्कूल में सुधीर चंद्रा, सेंट्रल मिशन पब्लिक स्कूल में नितेश कुमार, रेनबो स्कूल में निदेशक सिकंदर प्रसाद कुशवाहा, इंस्पायर्ड कोचिंग क्लासेस गौरियाकरमा, डॉ बीआर अम्बेडकर पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापक गुलाब कुमार दास, द आर्यभट इंस्टिट्यूट में निदेशक अरुण कुमार शर्मा, प्रतिभा विद्या मंदिर, सनराइज अकेडमी, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बरही में प्रधानाध्यापक रविकांत ओम के निर्देशन में पूजा अर्चना सम्पन्न हुआ।