डॉ. नजीर अंसारी ने मांडू विधानसभा से दाखिल किया नामांकन,
आज़ाद समाज पार्टी से लड़ेंगे चुनाव
मांडू / हजारीबाग
मांडू विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मांडू विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. नजीर अंसारी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया । सोमवार को हजारों समर्थकों के साथ नया मोड़ फोर लाइन से रैली निकालते हुए डॉ. नजीर अंसारी समाहरणालय पहुंचे, और नामांकन किया। वही नामांकन करने के पश्चात कर्जन ग्राउंड हजारीबाग में सभा का आयोजन किया जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए । डॉ. नजीर अंसारी ने कहा कि जब तक हर नागरिक को समान अवसर और अधिकार नहीं मिलते, तब तक देश का विकास अधूरा रहेगा। उनकी राजनीतिक यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में समानता और न्याय को स्थापित करना है! आगे उन्होंने वादा किया है कि यदि वे मांडू विधानसभा से चुने जाते हैं, तो समाज के वंचित वर्गों के हक के लिए ठोस कदम उठाएंगे! आगे उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में झारखंड में विकास की नई धारा बह रही है और इसी नेतृत्व के तहत वह क्षेत्र को एक नई दिशा में ले जाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं। समर्थकों का कहना है कि डॉ. नजीर अंसारी जैसे सशक्त और जनता के हितैषी नेता को विधानसभा में भेजना क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक है। मौके पर हज़ारों के संख्या में लोग मौजूद थे।