प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मान की बात का 114 वें एपिसोड को परिजनों के साथ सुने अनूप भाई
संवाददाता : हजारीबाग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 114वें एपिसोड के प्रसारण पर भाजपा नेता अनूप भाई ने अपने निवास स्थान ग्राम चानो में अपने परिजनों के साथ सुना। बताया कि इस कार्यक्रम को दस वर्ष पूरे होने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने 3 अक्टूबर 2014 को शुरुआत की थी। अब तक इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने देशवासियों को कई विषय से रूबरू कराया। कई अनोखे काम के बारे के चर्चा की। लोगों के अच्छे कार्यों को प्रोत्साहित किया। यह कार्यक्रम अपने आप में ज्ञान का भंडार है, जिससे हर किसी को कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। प्रधानमंत्री जी जनजातीय समुदाय में हो रहे कार्यों की भी बारीकी से नज़र रखते हैं। आज उन्होंने संथाली भाषा को लेकर चर्चा की। इस भाषा के डिजिटलीकरण का काम ओडिशा के मयूरभंज जिले के रामजीत टुडू जी कर रहे हैं और अपने साथियों की मदद से मोबाइल में संथाली भाषा की लिपि “ओल चिकी” को टाइप करने की संभावनाएं तलाश रहे हैं।आज उनके प्रयास से संथाली भाषा में लिखे लेख लाखों लोगों तक पहुंच रही है। जो काफी सराहनीय है, इन्होंने आज के डिजिटल युग में अपनी मातृभाषा को एक पहचान देने का काम किया है। रामजीत टुडू जी को इस सराहनीय कार्य के लिए मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। वहीं भाजपा नेता अनूप भाई ने बताया कि देश में औषधीय पौधा का अलग ही महत्व है इसलिए मैं भी इससे प्रेरित होकर लोगों के बीच में औषधि पौधों का वितरण निशुल्क कर रहा हूं जिससे हमारे झारखंड में औषधीय पौधा की बढ़ोतरी हो पाए। कार्यक्रम को सुनने में मुख्य रूप से सनी सिंह, सुप्रिया सिंह, ललित सिंह, ज्योति कुमारी, कुसुम देवी, अनुराग एवं मयंक ने सुना।
मन की बात कार्यक्रम केवल एक संवाद नहीं है, बल्कि यह एक राष्ट्र निर्माण अभियान का हिस्सा है : डॉ अमित सिन्हा