खेतो के ऊपर से जर्जर तार को हटाने को लेकर ग्रामीणों ने सहायक विद्युत अभियंता सौंपा ज्ञापन
संवाददाता : बरही
बरही प्रखंड अंतर्गत पंचमाधव कोलंगा में खेतो के ऊपर से जर्जर तार को हटाने को लेकर ग्रामीणों ने सहायक विद्युत अभियंता बरही को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पंचमाधव (कोलंगा) एचपी पेट्रोल पंप के समीप खेतों के ऊपर से 11 हजार का विद्युत तार जर्जर अवस्था में झुला हुआ है। वह तार कभी भी खेती करने वालें किसानों पर गिर सकती है। जिससें जान और माल की हानी होने की संभवना बनी है। बताया कि कुछ दिनों के बाद खेती का कार्य भी शुरु होने वाला है जिससे खतरा की संभावना बढ़ सकती है। ग्रामीणों ने जर्जर तार को बदलावाकर किसानों कि जान और माल कि रक्षा करने का आग्रह किया। आवेदन में हस्ताक्षर करने वालो में कैलाश प्रजापति, दिनेश पंडित, विनोद कुमार, महावीर पंडित, ब्रह्मदेव पंडित, सुजीत कुमार, गुंजन पंडित, सिकेंद्र पंडित, विनोद राणा, पुराण राम, सिकंदर कुमार, पंकज कुमार शामिल हैं।