19 से 20 जून तक बरही प्रखंड मैदान में 63वीं सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा आयोजन
संवाददाता : बरही
राज्य परियोजना निदेषक राँची झारखण्ड के निदेशानुसार 63वीं सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 में भाग लेने के लिए प्रखण्ड बरही अन्तर्गत 19 जून से 20 जून तक प्रखण्ड स्तरीय खेल का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रखण्ड स्तरीय खेलकुद (सुब्रतो मुखर्जी) 19 जून से प्रातः 05:00 बजे से दोनो दिन प्रखण्ड मैदान बरही में खेला जाएगा। प्रखंड संसाधन केंद्र बरही द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को अपने विद्यालय के चयनित खिलाड़ियों का विहित प्रपत्र में सूचना बीआरसी बरही में दिनांक 18 जून को 12 बजे अपराह्न तक हर हाल में जमा करेंगे। तथा प्रत्येक फॉम में प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर एवं मुहर होना अनिवार्य है। सभी प्रधानाध्यापक अपने खिलाडियों के साथ विद्यालय के शिक्षक की सुरक्षा में भेजेंगे। खिलाडी सभी जर्सी एंव बुट में आएंगे साथ ही अभ्यास के लिए अपने विद्यालय का फुटबॉल भीसील लेकर आएंगे। इस प्रतियोगिता के तैयारी के लिए जिमीवारियां भी सौंप दी गई है। बताया कि उद्घाटन के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, उप-प्रमुख, बीस-सुत्री अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि इत्यादि को आमंत्रित किया जा रहा है।