April 27, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

पुलिस ने भगहर में 73 हजार किलोग्राम जावा महुआ व 350 लीटर अवैध शराब किया नष्ट

Advertisement

पुलिस ने भगहर में 73 हजार किलोग्राम जावा महुआ व 350 लीटर अवैध शराब किया नष्ट

होली के दिन भी प्रशासन रहा मुस्तैद

झारखंड न्यूज 24 चौपारण
झारखंड-बिहार के सीमा पर नदी-नालों व जंगल-पठार के बीच टापू के रूप में बसा भगहर में मंगलवार को उत्पाद विभाग एवं चौपारण पुलिस ने संयुक्त छापामारी किया। उक्त जानकारी थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देशन में भगहर पंचायत में चल रहे अवैध रूप से महुआ शराब की कुटीर उद्योग एवं अंग्रेजी शराब की तस्करी के खिलाफ छापामारी कर कारवाई किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चुनाव से पूर्व महुआ शराब की भट्ठियां और अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी को बंद किया जाएगा। उत्पाद विभाग के साथ चौपारण पुलिस ने कारवाई कर 73 हजार जावा महुआ और दर्जनों प्लास्टिक ड्राम को विनष्ट किया गया। जबकि 350 लीटर महुआ शराब को जप्त किया गया। वहीं उत्पाद पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जंगल, नदी एवं नालो के किनारे अवैध रूप संचालित महुआ शराब चुलाई की भट्ठियों की पहचान ड्रॉन कैमरा उड़ा कर किया गया। उन्होंने कहा कि ड्रॉन कैमरे से देखने पर महुआ शराब भट्ठियों का चैन बना हुआ है। साथ ही जंगलो में जावा महुआ फुलाने के लिए प्लास्टिक ड्राम को वन भूमि में गड्ढा कर गाड़ कर रखे जाने का दृश्य दिखता है। जिस पर कारवाई करके समाप्त किया जाएगा। उत्पाद विभाग भी सवालिये घेरे के निशान मे है चर्चा है की कहीं न कहीं शराब कारोबारियों को उत्पाद विभाग का संरक्षण प्राप्त है l जंगल के पेड़ों को काटकर, वन भूमी को समतल कर अवैध रूप से सैकड़ों भट्ठीयां संचालित किया जाता है , जिसमें दिन दहाड़े जंगली पेड़ धधक कर जल रहें हैं और वन विभाग मुकदर्शक बनकर शराब कारोबारियों को समर्थन दे रहे हैं l वन विभाग पर सवाल ये भी उठता है की वन एवं पर्यावरण बचाने के लिये हर माह लाखों रूपये वन अधिकारीयों और वनकर्मियों को देती है जो व्यर्थ ही जा रही है l इस अभियान मे चौपारण पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम शामिल रही।

Advertisement

Related posts

सलैया मोड में यशोदा रामकृष्णा कॉलेज एण्ड एजुकेशन संस्थान का जिप सदस्य कुमकुम व प्रमुख ने किया शिलान्यास

jharkhandnews24

आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वारा अभियान के तहत वार्ड नंबर-7 व 8 में शिविर का आयोजित

jharkhandnews24

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष ने सीओ को बुके देकर सम्मानित किया

jharkhandnews24

सिमरिया पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने नव पदस्थापित बीडीओ विनय कुमार का किया स्वागत

jharkhandnews24

डपोक के पूर्व मुखिया की पत्नी का हुआ निधन, शोक व्यक्त

jharkhandnews24

डीवीसी विस्थापित पंचायतों की समस्याओं को लेकर बरही सीओ से मिले सांसद प्रतिनिधि व अन्य

jharkhandnews24

Leave a Comment