May 18, 2024
Jharkhand News24
Other

प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के बाहर भाजपा का प्रदर्शन, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

Advertisement
प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के बाहर भाजपा का प्रदर्शन, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

 

 

Advertisement

 पोटका/ पूर्वी सिंहभूम/ झारखण्ड

 

 

 सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट

 

पोटका प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाहर पूर्व विधायक के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया। भाजपा नेताओं ने वर्तमान सरकार पर जोरदार हमला बोला।पोटका भाजपा नेताओं ने अंचल अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा ऑनलाइन का कार्य में अंचल कार्यालय के उदासीन रवैया से आम जनमानस रूस्त हैं।लगान रशीद काटने,ऑनलाइन जमीन की प्रविष्टि आदि के लिए भारी संख्या में आवेदन लंबित है पर अंचल कार्यालय पोटका का कार्य संतोषजनक नहीं है।लोग अंचल का चक्कर काट रहे।आपूर्ति विभाग कई जगह में महीनों से कई लाभुकों को अनाज वितरण नही किया गया है जिसपर सुधार लाते हुए अनाज वितरण जल्द से जल्द करने की मांग की गई ताकि कोई गरीब भूखमरी से ना जिए।अबुआ आवास में भी अनियमितता का आरोप लगाते हुए भाजपा ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अविलंब इसपर कारवाई करते हुए सुधार लाने की मांग की। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आस्वस्त किया कि प्रखंड स्थर से मेरा हमेशा प्रयास है की प्रखण्ड में किसी तरह का भ्रष्टाचार न फैले , प्रखंड क्षेत्र के हर जरूरतमंद नागरिकों को केंद्र एवं राज्य सरकार के योजनाओं का लाभ मिले । अनाज वितरण को लेकर उन्होंने कहा इसको लेकर जिला आपूर्ति विभाग को सूचित की गई है जल्द सुधार होगा और सभी कार्डधारियों को अनाज वितरण होगा।राशन और पेंशन के लिए कोई परेशान नहीं होगा । अब प्रखंड कार्यालय आम जनमानस से सीधे संवाद कर रही है और सिकायतों का निस्पादन भी किया जा रहा है।भाजपा ने झारखंड सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए।कहा सरकार भ्रष्ट है लोगों को गुमराह कर रही,ये सरकार दिखावे की सरकार है काम की नही।केंद्र सरकार कई महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसमें हर जरूरतमंद नागरिक लाभान्वित हो सके। झारखंड सरकार की योजनाएं गरीबों के लिए नहीं अमीरों के लिए है, आज जो भी विकास काम का ढिंढोरा सरकार ठोक रही है उसकी सच्चाई में दम नहीं है जिसे जनता देख रही है। कई गांव के सड़क टूट चुके हैं बत्तर स्थिति में है पर सरकार वैसे सड़क का निर्माण कर रही है जो चलने लायक है परंतु बुरी तरह से जर्जर सड़क की मरम्मती नहीं हो रही है।कृषि ,स्वरोजगार ,आवास आदि क्षेत्र में सरकार का ध्यान नहीं है।इस अवसर पर पूर्व विधायक मेनका सरदार,सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र नाथ सरदार,भाजपा नेता मनोज सरदार,गणेश सरदार,देवी कुमारी भूमिज,विभीषण सरदार,हलधर दास, रतन सोनकर,मनोज राम आदि के साथ भारी संख्या में भाजपा समर्थक उपस्थित थे।

Related posts

गणेश पूजा मानने को लेकर गुपचुप तरीके से किए गए बैठक को खारिज कर सर्वसम्मति से बैठक करने की मांग।

hansraj

10वीं पास सीआरपीएफ कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती के लिए आवेदन, आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू

jharkhandnews24

टांगराईन स्कूल में अभिभावकों ने शत प्रतिशत मतदान करने का लिया संकल्प

hansraj

hansraj

हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी ने बच्चों संग केक काटकर मनाई अंग्रेजी नव वर्ष सभी को दी सुभकामनाएँ

hansraj

बरही में ताशा पार्टी की धुन पर धूमधाम से निकला रामनवमी का दूसरा मंगला जुलूस, रामभक्तों में उत्साह

jharkhandnews24

Leave a Comment